डिजाइनर और एक्टर मसाबा गुप्ता, सोनम कपूर को बचपन से जानती हैं और वह उनकी प्रेगनेंसी को लेकर काफी खुश हैं। सोनम ने एक मैटर्निटी फोटोशूट के साथ एक हफ्ते पहले ही अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी और बताया था कि वह और उनके पति जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने 2018 में शादी की थी और प्रेगनेंसी के बारे में बताने के बाद से ही फैंस से लेकर परिवार वालों तक सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अब मसाबा गुप्ता ने भी सोनम के लिए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सोनम कपूर बहुत ही अच्छी मां बनेंगी क्योंकि उनके अंदर सारी खूबियां हैं। मसाबा ने एक लीडिंग एंटरटेनमेंट डेली से बात करते हुए कहा, ‘यह हमेशा ही अच्छा लगता है, जब आप किसी को 10 या 11 साल की उम्र से जानते हों, मैं उन्हें तब से जानती हूं और इस वजह से जानकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा कि वह मां बनने वाली हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह बहुत ही अच्छी मां बनेंगी क्योंकि उनके अंदर वो सारी खूबियां हैं जो अच्छी मां में होती हैं। मैं उनके और आनंद के लिए बहुत खुश हूं’।
मसाबा हाल ही में सोनम से एक ईवेंट में मिली में थी और उन्होंने बताया कि वो जल्द ही उनसे मिल सकें और इस मौके का जश्न मना सकें। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कोई गेट-टुगेदर प्लान कर रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है लेकिन शायद हम सभी मिलकर जल्द ही सेलिब्रेट करें’।
प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद सोनम और आनंद ने पहला अपीयरेंस 23 मार्च को अपने VegNonVeg स्टोर के लॉन्च पर दिया था। आनंद ने हाल ही में इस ईवेंट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।