बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के मुंबई में आज हो रहे रिसेप्शन पर ज्यादातर सभी बॉलीवुड सितारों की महफिल जमी, जहां बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक खूबसूरत अदाकाराएं अपने जलवे बिखेरती नजर आईं। इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी और चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी रिसेप्शन पार्टी मुंबई के बांद्रा में होटल ताज लैजेंड में रखी।हालांकि इससे पहले हो चुके रिसेप्शन पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने मेहमानों से पहले पहुंच जाते थे, लेकिन आज इस पार्टी की प्रमुख और नवविवाहित जोड़ी के आने से पहले ही मेहमानों का आना शुरू हो गया। इस पार्टी के आकर्षण का केंद्र बना नवविवाहित जोड़ा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो गोल्डन लहंगे और ब्लैक दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
शुरूआत में ही आने वाले मेहमानों में शामिल थे बॉलीवुड के चहेते अभिनेता सलमान खान। जरा देखें उनका यह वीडियो –
सलमान खान के साथ- साथ वेटेरन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी खूबसूरती के साथ रिसेप्शन पर कदम रखे, जो हमेशा की तरह अपनी खूबसूरत साड़ी में दिलकश लग रही थीं। देखें रेखा की खूबसूरती इस वीडियो में –
देखें श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की खूबसूरती का भी जलवा –
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी बेहद खूबसूरत साड़ी में बेमिसाल नज़र आईं –
मणिकर्णिका बनीं कंगना रनौत यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इस रिसेप्शन की खास बात यह थी कि ज्यादातर अदाकाराओं ने यहां साड़ी पहनी थी। कंगना का लुक किसी भी दूसरी एक्ट्रेस को मात करने वाला था।
प्रियंका के रिसेप्शन में बॉलीवुड की नई कलाकार और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी कहर बरपा रही थीं।
शाहिद कपूर और मीरा कपूर भी काफी स्टाइलिश दिख रहे थे।
विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रिसेप्शन पर पहुंचीं। बेहद खूबसूरत ड्रेस में विद्या भी कमाल की लग रही थीं।
परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी बहन के रिसेप्शन पर बिखेरा अपनी अदाओं का जादू।
एक्ट्रेस अमीशा पटेल भी लहंगा चोली में किसी से कम नहीं लग रही थीं।
सीक्रेट सुपरस्टार की नायिका ज़ायरा वसीम एक्टर रोहित सराफ के साफ नजर आईं। वो भी पिंक लहंगा और ग्रीन चोली में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी मरून ड्रेस में बेहद सेक्सी और गॉर्जियस दिख रही थीं।
ब्लू -मरून साड़ी में काजोल भी गजब ढा रही थीं।
कैटरीना कैफ का जलवा भी देखने लायक था।
वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अपनी खूबसूरत ब्लू बनारसी साड़ी में नजर आईं।
(सभी फोटो – इंस्टाग्राम से साभार)
इसे भी पढ़ें –
प्रियंका- निक के दिल्ली रिसेप्शन का लुक भी रहा शानदार
जानें प्रियंका-निक की राजसी शादी की सभी डिटेल्स
अरे, प्रियंका चोपड़ा को क्या हुआ कि अचानक न्यूयॉर्क में सड़क पर ही नाचने लगीं ?