बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म इस समय चर्चा में है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं।
मनोज बाजपेयी इन दिनों ओटीटी पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी बेटी को हिंदी नहीं आती और इस बात पर उन्हें शर्म आती है।
टीचर ने की शिकायत
एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा हिंदी टीचर इस बात से बहुत निराश हैं, क्योंकि उन्हें अपने पिता के काम को देखते हुए उनसे भाषा में बेहतर होने की उम्मीद थी। टीचर ने मनोज से कहा कि ‘मनोज जी ये सब क्या है..मुझे सच में यह जानकर खुशी हुई कि आपकी बेटी मेरी क्लास में है। लेकिन जब मैंने उसकी हिंदी सुनी तो मुझे बहुत दुख हुआ’।
नहीं देखती हैं पापा की फिल्में
मनोज ने कहा, हिंदी में बेहतर होने के लिए अवा ने एक दोस्त के साथ सोप ओपेरा देखना शुरू कर दिया है, हालांकि वह उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करती है।’ लेकिन वहीं मनोज ने कहा भले उसे हिंदी ठीक से बोलनी नहीं आती है लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर इसके पसंदीदा हैं।
मनोज बाजपेयी की बात करें तो अभिनेता पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उन्होंने हिंदी में कई फिल्में की हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर आज उन्होंने अपने फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली है। उनके अभिनय के कई प्रशंसक हैं। वर्कफ्रंट पर मनोज जल्द ही राज एंड डीके की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में दिखाई देंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स