बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म इस समय चर्चा में है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं।
मनोज बाजपेयी इन दिनों ओटीटी पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी बेटी को हिंदी नहीं आती और इस बात पर उन्हें शर्म आती है।

टीचर ने की शिकायत
एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा हिंदी टीचर इस बात से बहुत निराश हैं, क्योंकि उन्हें अपने पिता के काम को देखते हुए उनसे भाषा में बेहतर होने की उम्मीद थी। टीचर ने मनोज से कहा कि ‘मनोज जी ये सब क्या है..मुझे सच में यह जानकर खुशी हुई कि आपकी बेटी मेरी क्लास में है। लेकिन जब मैंने उसकी हिंदी सुनी तो मुझे बहुत दुख हुआ’।

नहीं देखती हैं पापा की फिल्में
मनोज ने कहा, हिंदी में बेहतर होने के लिए अवा ने एक दोस्त के साथ सोप ओपेरा देखना शुरू कर दिया है, हालांकि वह उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करती है।’ लेकिन वहीं मनोज ने कहा भले उसे हिंदी ठीक से बोलनी नहीं आती है लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर इसके पसंदीदा हैं।
मनोज बाजपेयी की बात करें तो अभिनेता पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उन्होंने हिंदी में कई फिल्में की हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर आज उन्होंने अपने फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली है। उनके अभिनय के कई प्रशंसक हैं। वर्कफ्रंट पर मनोज जल्द ही राज एंड डीके की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में दिखाई देंगे।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं