Sidharth-Kiara Wedding: सब्यसाची नहीं, मनीष मल्होत्रा ब्राइड बनेंगी एक्ट्रेस, डिजाइनर ने बनाए हैं 150 आउटफिट्स
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इस वक्त सुर्खियों में है। दोनों एक्टर्स जैसलमेर पहुंच चुके हैं और फैन्स को इनकी प्रीवेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी तक की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। कियारा आडवाणी के साथ ही उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भी जैसलमेर से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अब तक बॉलीवुड की सभी टॉप एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से अपने लिए आउटफिट्स पसंद किए हैं जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा। हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा। कियारा आडवाणी को लोगों ने पहले भी मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स में देखा है और इस बार भी जानकारी है कि एक्ट्रेस अपनी शादी के लिए भी डिजाइनर के कस्टमाइज्ड आउटफिट में ही दिखेंगी। ऐसी चर्चाएं हैं कि मनीष मल्होत्रा ने कियारा और सिद्धार्थ दोनों के लिए 150 आउटफिट्स बनाएं हैं। इतना ही नहीं मनीष ने ही कपल के परिवार के लोगों के लिए भी आउटफिट रेडी किए हैं।
कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे से लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और कपल ने कभी भी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की है। दोनों ने कभी इसे नकारने की कोशिश भी नहीं की है। दोनों की शादी के लिए इनके परिवार और फ्रेंड्स के साथ इनके फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। इनकी शादी के लिए कई सेलेब्स जैसलमेर पहुंच चुके हैं।
कियारा आडवाणी स्किन केयर में फॉलो करती हैं 4 बातें, हेल्दी स्किन के लिए करें ट्राई