नहीं रहे एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल, हार्ट अटैक पड़ने से हुआ आकस्मिक निधन
One of my oldest, closest friends passes by and I can’t even be there at the funeral…can’t even see him okie last time…can’t pay my respects in person…and people think an actors job is all cushy and fun! It’s the most unenviable job in the world at times… @rajkaushal1 RIP🙏🏼
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) June 30, 2021
बता दें कि राज सोशल मीडिया पर पत्नी मंदिरा की तरह ही बेहद एक्टिव थे और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे। राज का आखिरी पोस्ट बीते वीकेंड का था जिसमें उन्होंने कई दोस्तों के साथ पार्टी की थी औऱ इसमें जहीर खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी शामिल थे, उन्होंने मंदिरा और दोस्तों के साथ फोटो शेयर कर बताया था कि उनका संडे का दिन शानदार रहा।
राज कौशल ने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में की थी। अपने करियर के दौरान, उन्होंने तीन फिल्मों का निर्देशन किया। ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन राज कौशल ने किया है। उन्होंने माई ब्रदर निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी कभी का निर्माण भी किया। बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी राज कौशल के निधन पर दुख जताया है।
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी 1999 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों की शादी से उनके परिवार वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे। दरअसल मंदिरा के माता-पिता उनकी शादी एक फिल्म निर्देशक से कराना चाहते थे। लेकिन दोनों के प्यार के आगे किसी की नहीं चली।2011 में उनके बेटे वीर कौशल का जन्म हुआ। इसलिए पिछले साल उन्होंने एक चार साल की बच्ची को गोद लिया था। उनका नाम तारा बेदी कौशल रखा गया।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!