फराह खान ने रखी BB16 कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी, Pics और Video में देखिए सेलेब्स की मस्ती
टीवी पर चार महीने से ज्यादा दर्शकों को इंगेज करने के बाद बिग बॉस के सभी घरवाले अब पिर से लाइफ को सेलिब्रेट करने के मूड में हैं और घर में हुई बातों को भूलकर फिर से साथ मिल जुल रहे हैं। जैसा कि फराह खान ने कहा भी थी कि शो के बाद वो सभी के पार्टी रखेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया। फराह ने अपने घर सभी बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी रखी थी और इस पार्टी में इस सीजन की मंडली यानि शिव, स्टेन, अब्दु, साजुद और निमृत के साथ अर्चना गौतम, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा शामिल थे। देखिए पार्टी की तस्वीरें-

फराह खान की इंस्टास्टोरी पर शेयर की गई वीडियो में एक बार फिर घर के सभी कंटेस्टेंट्स मस्ती में बिग बॉस का एंथम गाते हुए दिखते हैं। फराह ने लिखा भी है कि पहली बार एमसी स्टेन ने भी ये एंथम गाया है। पार्टी में बिग बॉस की एक्स विनर और फॉलोअर गौहर खान अपने पति जैद दरबार के साथ पहुंची थी।

पार्टी में निमृत ने गोल्डन वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जबकि सौंदर्या और अर्चना ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने थे। सौंदर्या ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहना था, जबकि अर्चना ने वन शोल्डर ब्लैक फिगर हगिंग गाउन पहना था।
अर्चना ने अपने सोशल अकाउंट पर इस पार्टी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो शेखर सुमन के साथ डांस करते दिखती हैं।
पार्टी में शालीन भनोट भी मौजूद थे और उन्होंने भी अपने सोशल अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि पार्टी में सुंबुल, टीना, प्रियंका-अंकित नजर नहीं आए।