मल्लिका शेरावत ने कहा, “जब मैं मर्डर फिल्म कर रही थी, तो मुझे लोगों के बीच एक निम्न वर्ग की महिला के रूप में देखा गया था। जो बोल्ड सीन्स मैंने उस वक्त दिए थे और जो चीजें मैंने पहले की थीं वह अब के समय में बिल्कुल सामान्य हो गई हैं। शायद इससे लोगों का फिल्म देखने का नजरिया बदल गया है। अब समय के साथ सिनेमा बदल रहा है। लोग हर तरह की फिल्में देखते और पसंद करते हैं।”
मल्लिका शेरावत ने फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर कहा, ‘लेकिन अब भी, जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो 50 और 60 के दशक के सिनेमा को कोई भी नहीं हरा सकता है। उस समय महिलाओं के लिए हमारे पास अद्भुत भूमिकाएं थीं, लेकिन हमारी फिल्मों में उस सुंदरता की बड़े पैमाने पर कमी है। मैंने ऐसी भूमिका पाने के लिए वर्षों तक इंतजार किया है जिसका कोई मतलब हो।’
आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर’ में ‘सिमरन’ के रोल में नजर आई थीं। मल्लिका और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ में कई बोल्ड किस सीन्स थे। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। फिल्म के गाने उस समय खूब पॉपुलर हुए थे। हालांकि ‘मर्डर’ जैसी सुपरहिट फिल्म की रिलीज के बाद से मल्लिका और इमरान किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। मल्लिका बाद में ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर’, ‘वेलकम’ और ‘डबल धमाल’ में नजर आईं। 2019 में, मल्लिका ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ ‘बू सबकी फ़तेगी’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया। इस सीरीज में वह तुषार कपूर के साथ नजर आई थीं।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!