ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
मलाइका अरोड़ा फिर से बनना चाहती हैं मां, कहा- ‘मैं और मेरा बेटा कई बार इस बारे में बात करते हैं’

मलाइका अरोड़ा फिर से बनना चाहती हैं मां, कहा- ‘मैं और मेरा बेटा कई बार इस बारे में बात करते हैं’

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे होट और कूल मां हैं। वह 18 साल के अरहान की मां हैं। हाल ही में मलाइका ने बताया है कि वह एक बेटी को गोद लेना चाहती हैं और इस बारे में वह कई बार अपने बेटे से भी बात करती हैं। इस सबकी शुरुआत तब हुई जब मलाइका (Malaika Arora) ने सुपर डांस चैप्टर 4 के सेट पर फ्लोरिना गोगोई को डांस करते हुए देखा और वह काफी इमोशनल हो गई। यहां तक कि मलाइका को फ्लोरिना के साथ इतना अधिक कनेक्शन महसूस हुआ कि वह अब खुद एक बेटी चाहने लगी हैं। 

हाल ही में लीडिंग डेली को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा, किसी मां के लिए बच्चों के आसपास होना कितना ही खूबसूरत और अच्छा होता है। फ्लोरिना ने मेरे दिल की तारों को छेड़ दिया है। मैं खुद एक ऐसे परिवार से आती हूं, जिसमें बहुत सारी लड़कियां थी और अब हम सभी के बेटे हैं। इस वजह से मैं बेटी का होना बहुत मिस करती हूं। मैं मेरे बेटे अरहान से बहुत प्यार करती हूं लेकिन कई बार मैं सोचती हूं कि मेरी बेटी भी हो। 

मलाइका ने बताया कि उनकी खुद की बहन है और फिर फ्लोरिना के परफॉर्मेंस को देखने के बाद वह खुद चाहने लगी हैं कि उनकी बेटी हो, जिसे वह ड्रेस कर सकें और कई सारी सिली चीजें कर सकें। इसके बाद उनसे पूछा गया कि इसके लिए वह सरोगेसी या गोद लेने में से क्या चुनना चाहेंगी। इस पर मलाइका ने कहा, मेरे बहुत से दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है और मुझे देखकर बहुत ही अच्छा लगता है कि उनके जीवन में बच्चे खुशियां ला रहे हैं। मलाइका ने कहा, मैं कई बार अपने बेटे से बेटी को गोद लेने के बारे में बात करती हूं और इसके अलावा भी हम बहुत सी चीजों के बारे में बात करते हैं। हम बहुत सी चीजों पर बात करते हैं और उन्ही में से एक चीज ये भी है कि क्या हमें बेटी को गोद लेना चाहिए और उसे एक परिवार देना चाहिए लेकिन अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों इंडिया बेस्ट डांसर की जज के तौर पर नजर आ रही हैं और शो में व्यस्त हैं। वहीं कुछ समय पहले वह करण जौहर के साथ बिग बॉस ओटीटी की प्रीमियर नाइट पर भी दिखाई दी थीं। बता दें कि वह फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्यला।

12 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT