कोरोना मुक्त होने के बाद मलाइका अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखती हैं, ”मैं अपने डॉक्टर्स, बीएमसी, परिवार, सभी दोस्तों, पड़ोसियों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मुझे जो आपके मैसेज और समर्थन से ताकत मिली उसके लिए बहुत धन्यवाद। इस मुश्किल समय में सभी ने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए धन्यवाद काफी नहीं है। बस यही प्रार्थना है कि आप सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल जरूर रखें।”
कोरोना मुक्त होने के बाद मलाइका अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखती हैं, ”मैं अपने डॉक्टर्स, बीएमसी, परिवार, सभी दोस्तों, पड़ोसियों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मुझे जो आपके मैसेज और समर्थन से ताकत मिली उसके लिए बहुत धन्यवाद। इस मुश्किल समय में सभी ने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए धन्यवाद काफी नहीं है। बस यही प्रार्थना है कि आप सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल जरूर रखें।”
बता दें, कुछ समय पहले ही मलाइका अरोड़ा COVID-19 से संक्रमित पाई गई थीं। दो हफ्तों तक मलाइका घर में ही क्वारंटाइन रही और अपनी अच्छे देखभाल की। क्वारंटाइन होने की वजह से वह अपने बेटे अरहान से भी नहीं मिल पा रही थीं। उन्होंने अरहान और उनके डॉग की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अपने जज्बात बयां करते हुए उन्होंने लिखा था, ”प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटाइन के दौरान भी हमने एक दूसरे को देखने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। यहां से हम एक दूसरे को देख सकते हैं और बात भी कर सकते हैं। हालांकि, मेरे दोनों बच्चों को कुछ और दिन तक गले न लगा पानें की बात मेरा दिल तोड़ देती है लेकिन इनके मासूम चेहरे देखकर ही मुझे हिम्मत भी मिल रही है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक डांस रियालिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की शूटिंग कर रहीं थीं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने से वो घर पर ही हैं और अभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कुछ दिनों घर पर ही रहेंगी।