मलाइका ने हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट में ब्लू कलर का पैंटसूट पहनकर ये प्रूव कर दिया है कि एक स्पार्कल करने वाला पैंट सूट उनके लिए कभी गलत फैशन चॉइस नहीं हो सकता है। एक्ट्रेस और उनकी स्टाइलिस्ट ने मलाइका के ब्लू कलर के सीक्विंन वर्क पैंट सूट में एक्ट्रेस की कई तस्वीर शेयर की है। मलाइका का ये लुक ओवर द टॉप होते हुए भी बेहद स्टनिंग है।
मलाइका ने डिजाइनर लेबल राल्फ एंड रूसो के कलेक्शन से ब्लू कलर का फुल सीक्विन वर्क वाला पैंटसूट सेट स्टाइल किया है जिसमें फुल स्लीव ब्लेजर, स्कार्फ डीटेलिंग वाला टॉप और लूज फिटिंग वाले पैंट थे।
इस आउटफिट के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मलाइका ने ड्यूई बेस के साथ शिमरी आईलिड, ग्लॉसी ब्राउन लिप कलर और हल्का सा कोल लगाकर अपने लुक को गॉर्जियस टच दिया था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ कान में लंबे से डैंगलर्स पहने थे।
पर्पल सीक्विन
इसके पहले मलाइका ने पर्पल कलर का सीक्विंन वर्क वाला पैंट सूट पहना था और उनका ये लुक भी किसी पार्टी नाइट में ब्लिंग लुक के लिए परफेक्ट है।
सिल्वर पैंटसूट
अर्जुन कपूर के साथ न्यू ईयर पार्टी के लिए मलाइका ने काफी समय पहले स्टाइल किया था ये स्पार्कली,स शिमरी सिल्वर पैंट सूट। अपने पैंट सूट को कैजुअल पार्टी लुक देते हुए एक्ट्रेस ने ब्लेजर के अंदर ब्रालेट पैटर्न में ब्लाउज पहना था।
ब्लैक पैंटसूट
इसके अलावा मलाइका को लोगों ने सिल्वर ब्लैक कलर के पैंट सूट में भी स्पॉट किया है। एक्ट्रेस के ये लुक अलग-अलग समय के हैं, लेकिन जब भी वो सीक्विन वर्क के आउटफिट पहनती हैं वो लोगों को ब्लिंग फैशन ट्राय करने के लिए मेजर इंस्पिरेशन देती हैं।