बोटोक्स या केराटिन नहीं बल्कि इस तरीके से हेयर डैमेज को रिवर्स करती हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने वीकेंड पर ओल्ड-स्कूल चंपी करते हुए अपनी एक रील शेयर की थी। एक्ट्रेस अपने बालों में चंपी इसलिए करती हैं क्योंकि वह अपने बालों में कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और चंपी करने से वो अपने बालों को होने वाले नुकसान को कम कर पाती हैं। मलाइका अरोड़ा ऐसा कई सालों से करती आ रही हैं और आखिरकार उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह कैसे और किस तरह के प्रोसेस को फॉलो करती हैं। हम यहां पर हेयर मास्क रेसिपी की बात कर रहे हैं और आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए।
मलाइका अरोड़ा ऐसे तैयार करती हैं अपना हेयर मास्क

मलाइका इस हेयर मास्क को बनाने के लिए नारियल, ऑलिव और कैस्टर ऑयल को एक जैसी मात्रा में मिलाती हैं और साथ में मेथी के बीज और करी पत्ता भी मिलाती हैं। वह सलाह देती हैं कि इसे एक जार में डालना चाहिए और उसके बाद बाकी चीजों को इसमें मिलाना चाहिए।
क्यों काम करता है ये हेयर मास्क
मलाइका इसे नारियल, ऑलिव, कैस्टर ऑयल का फ्यूजन कहती हैं और ये बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई सारे फायदे हैं। एक ओर जहां नारियल का तेल बालों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करता है तो वहीं कैस्टर ऑयल बालों को बढ़ने में मदद करता है और ब्रेकेज को कम करता है। ऑलिव ऑयल आपके बालों को अंदर तक कंडीशन और नरिश करता है, जिससे आपके बाल मजबूत और स्ट्रॉन्ग होते हैं और आसानी से नहीं टूटते हैं और डैंड्रफ से भी लड़ते हैं।
मलाइका के मुताबिक करी पत्तों में अधिक मात्रा में बेटा-केरोटीन और प्रोटीन होता है। ये ब्रेकेज को कम करता है और ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसके अलावा ये बालों को प्रीमेच्योज ग्रे होने से, डैंड्रफ, फ्रिजीनेस आदि से भी बचाता है और गर्मी, प्रदूषण, धूप आदि के कारण होने वाले डैमेज को भी कम करता है।
वहीं मेथी दाना इंफ्लामेशन और स्कैल्प पर होने वाले दर्द को कम करता है। साथ ही डैंड्रफ से भी लड़ता है और स्कैल्प को कंडीशन करता है। इसमें लेसिथिन होता है जो नेचुरल इमोलिएंट होता है और स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है।
कैसे मलाइका इसे बालों में लगाती हैं
मलाइका इस मास्क से बालों में सर्कुलर मोशन में मसाज करती हैं और इसे 45 से 60 मिनट तक लगा रहने देती हैं। इसके बाद अपने बाल धो लेती हैं।