मलाइका अरोड़ा के ये 5 हेयरस्टाइल्स हैं सुपर कूल, पार्टी लुक के लिए करें ट्राई
मलाइका अरोड़ा के फैशनेबल लुक्स तो टॉप नॉच होते ही हैं, वो अपने हेयर लुक्स से भी हमेशा सरप्राइज देती हैं। 49 साल की उम्र में मलाइका न सिर्फ बोल्ड, बल्कि ट्रेंडी और फन हेयरस्टाइल्स भी करने से पीछे नहीं हटती हैं और फैन्स के लिए एक से बढ़कर एक हेयर लुक देती रहती हैं। अगर आप भी अपने नेक्स्ट पार्टी लुक के लिए नया हेयर लुक ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका के ये हेयरस्टाइल्स खास आपके लिए है-
रोप पोनीटेल

मलाइका ने एक इवेंट के लिए ब्लैक कट आउट बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल किया था। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस का हेयर लुक भी काफी कूल और आसानी से रिक्रिएट करने वाला था। मलाइका ने आगे से सेंटर पार्टिंग करते हुए लो पोनी बनाया था जिसे ग्लिटरी रोप से बाल की लंबाई में बांधा गया था।
लेयर्ड रोप पोनीटेल
डिजाइनर गौरव गुप्ता के गाउन के साथ भी मलाइका ने अपने बालों पर रोप यूज किया था। लेकिन इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों के लिए कोई शिमरी, शाइनी रोप न यूज करके ब्लैक कलर का बेसिक हेयर रोप यूज किया था। एक्ट्रेस का ये हेयर लुक ट्रैवल करने के लिए अच्छा है।
ट्विस्टेड पोनीटेल

मलाइका ने इस गोल्डन आउटफिट के साथ मेसी, लूज कर्ल्स वाला पोनीटेल बनाया था। इस लुक के लिए मलाइका की हेयर स्टाइलिस्ट ने आगे के बाल को इक्वल पार्टिंग करके ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर पोनीटेल में बांधा था। एक्ट्रेस का ये हेयर लुक कैजुअल डे पार्टी से लेकर इवनिंग पार्टीज तक कहीं भी स्टाइल किया जा सकता है।
बबल ब्रेड

मलाइका ने अपने ब्लू लेटेक्स ड्रेस के साथ अपने लुक को फन और ट्रेंडी टच देने के लिए बबल ब्रेड बनाया है। ये हेयर डू कंटेम्पररी और ट्रेंडी लुक देता है।
हाफ अप पोनीटेल

मलाइका ने अपने बोल्ड सिल्वर आउटफिट के साथ हाफ अप पोनीटेल हेयरस्टाइल अपनाया था। हाफ अप पोनीटेल इन दिनों ट्रेंड में है और सेलेब्स अक्सर इस हेयर लुक को अपनाते दिखते हैं।
मलाइका अरोड़ा को पसंद है सीक्विन, एक्ट्रेस के लुक बुक में है ब्लू, पर्पल जैसे कलर के शाइनी पैंट सूट
VIDEO: राखी सावंत ने ले लिया मलाइका अरोड़ा से पंगा, एक्ट्रेस की वॉकिंग स्टाइल का सरेआम उड़ाया मजाक