ADVERTISEMENT
home / फैशन
Malaika Arora Golden Outfits

मलाइका गोल्डन गाउन में दिखी सुपर गॉर्जियस, दीवा के स्टाइल फाइल में हैं कई गोल्ड मेटैलिक लुक्स

मलाइका अरोड़ा के हाई फैशन पार्टी लुक्स देखते ही समझना आसान हो जाता है कि इस दीवा को मेटैलिक आउटफिट कितने पसंद हैं। हाल ही में हुए मिस इंडिया इवेंट के रेड कारपेट के लिए भी एक्ट्रेस ने बोल्ड गोल्डन आउटफिट चुनकर तापमान बढ़ा दिया था। 

मलाइका ने रेड कारपेट के लिए डिजाइनर नईम खान के कलेक्शन से शीयर गोल्डन गाउन पहना था जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन था और इस आउटफिट में मलाइका के परफेक्ट कर्व्स पूरी तरह से फ्लॉन्ट हो रहे थे। 

साभार- इंस्टाग्राम

मलाइका के इस रस्ट गोल्डन गाउन में फिश कट पैटर्न की वजह से बॉडी हगिंग था और नीचे की ओर इसमें हल्का सा फ्लेयर दिया गया था।बॉलीवुड की इस डांसिंग दीवा ने अपने शीयर गाउन के साथ न्यूड शेड का बिकनी सेट अंदर से पहना था। गाउन पर किए गए सीक्विन और क्रिस्टल वर्क इसे ग्लैमरस बना रहे थे। मलाइका ने इस आउटफिट के साथ कलर प्ले करते हुए कॉन्ट्रास्ट एमराल्ड का चोकर स्टाइल किया था। 

साभार- इंस्टाग्राम

मेकअप की बात करें तो मलाइका के बालों को साइड पार्टिंग किया गया था और उनके लॉक्स को साइड में क्लिप किया गया था ताकि वो चेहर पर न जाएं। एक्ट्रेस ने ड्यूई बेस, ब्लैक विंग्ड लाइनर, गोल्डन मेटेलिक आइलिड्स और ग्लॉसी लिप्स से अपना लुक कंपलीट किया था। 

ADVERTISEMENT

गोल्डन रफल शोल्डर ड्रेस 

साभार- इंस्टाग्राम

इसके पहले मलाइका को लोगों ने गोल्डन मिनी ड्रेस में देखा है। मलाइका ने वन शोल्डर फुल स्लीव्स गोल्डन ड्रेस स्टाइल किया था जिसमें ड्रमैटिक रफल वर्क था। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को रेड लिप्स, गोल्डन पीप टो हील्स और वेवी पोनी टेल से कंप्लीट किया था।

फ्लेयर्ड गोल्डन होलोग्राफिक ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

मलाइका ने गोल्डन मेटैलिक लुक में प्लेयर वाली प्लीटेड ड्रेस स्टाइल की थी जिसके स्लीव्स बेल पैटर्म में थे और काफी ड्रमैटिक थे। प्लंजिग नेकलाइन वाले इस ड्रेस में होलोग्राफिक इफेक्ट की वजह से कहीं कहीं मल्टी कलर इफेक्ट भी नजर आता है। 

ममलाइका के लुक बुक में गोल्डन के अलावा ब्रॉन्ज, सिल्वर, ग्रीन गोल्डन का मिक्स जैसे शेड्स में मेटैलिक आउटफिट्स दिखेते  जो ये प्रूव करते हैं कि एक्ट्रेस को हमेशा से अनकंवेंशनल, एजी लुक पसंद है। 

05 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT