मलाइका दुबई में एक इवेंट के लिए पहुंची थी और इस इवेंट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखी जा रही है। इस मौके पर मलाइका ने अपने लुक्स से जहां लोगों का ध्यान खींचा, वहीं उनका एक ऐसा वीडियो भी पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है जिसमें मलाइका लोगों के बीच घिरी नजर आ रही हैं और सभी उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे हैं।

हालांकि मलाइका ने कहा है कि उन्हें कभी-कभी पैपराजी से परेशानी होती है, लेकिन वीडियो में लोगों से घिरे होने के बावजूद मलाइका पूरे पेशंस के साथ फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाती दिखती हैं। इसी दौरान एक मौके पर जब भीड़ में लोगों को थोड़ा धक्का लगता है तो एक्ट्रेस को इंग्लिश में कहते सुना जा सकता है कि महिलाओं को पुश न करें। फैशन बाय डेन्यूब और फैशन टीवी द्वारा आयोजित इस इवेंट में मलाइका फिल्मफेयर मिडल ईस्ट का लेटेस्ट इशू लॉन्च करने गई थी।
इस मौके पर मलाइका ने ब्लैक कलर का बैकलेस ड्रेस गाउन पहना था जिसे इंटरनैशनल डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने खुले बाल और रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया था और बहुत स्टनिंग दिख रही थी।
काम की बात करें तो मलाइका ने कुछ दिनों पहले अपने चैट शो से ओटीटी डेब्यू किया है। वो अकसर फैशन इवेंट्स में अपने यूनीक स्टाइल और फिटनेस से लोगों का ध्यान खींचती हैं।
ये भी पढ़े-
मलाइका अरोड़ा रैंप वॉक करते हुए अपनी एब्स फ्लॉन्ट करती आई नजर, Pics देख आप भी हो जाएंगे फैन
मलाइका अरोड़ा को पसंद है अर्जुन कपूर के लिए खाना बनाना, कहा- “वो क्यों कुकिंग करे, जब..”