अगर आप एक ऐसे ट्रेवलर हैं, जिसे बिना ब्रेक लिए एक्सप्लोर करना पसंद तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। दरअसल, हम आपके लिए 2 आउटफिट इंस्पीरेशन लेकर आए हैं, जो ठंड के दिनों में आपको गर्म महसूस कराने में मदद करेंगे और साथ ही बेहद कूल भी लगेंगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में कैजुअली कूल ट्रैवल आउटफिट्स में दिखाई दिए और आपके लिए भी ये एकदम परफेक्ट है।
रणबीर कपूर अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन के लिए जोधपुर गए हैं। वह यहां आलिया भट्ट के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म संजू में नजर आ चुके एक्टर रणबीर कपूर ने अपने आउटफिट को कॉर्डिनेटिड आउटफिट में स्टाइल किया था और उनके आउटफिट का कलर वाइन था। रणबीर के एथलीजर लुक में स्वेटशर्ट और जोगर थे, जिसमें ड्रॉस्ट्रिंग डिटेल और पॉकेट्स बने हुए थे। उन्होंने अपने स्टाइल गेम को स्नीकर्स और एविएटर के साथ कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने बैकपैक और घड़ी को भी स्टाइल किया था।
वहीं, आलिया चिक स्टेटमेंट देते हुए दिखाई दीं। कलंक एक्ट्रेस हाई-वेस्टेड ब्लू बैगी जीन्स में नजर आईं जिसपर फ्लोरल पैटर्न बने हुए थे। इसके साथ उन्होंने ग्रीन टाई-डाई जैकेट पहनी थी।
जैकेट के नीचे आलिया ने ब्लू कलर का क्रोप ट्रॉप पहना हुआ था। उन्होंने अपने लुक को चंकी व्हाइट स्नीकर और बैलेंसिगा के टोट बैग के साथ कंप्लीट किया था। इसके अलावा उन्होंने सर्कुलर फ्रेम सनग्लास, ब्कैल मास्क और गोल्ड हूप्स इयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।