अगर आपने बिग बॉस 13 देखा है तो आपको पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बारे में जरूर पता होगा। जी हां, दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी लेकिन उनका बोन्ड केवल घर तक ही सीमित नहीं था। इसके बाद भी दोनों का बोन्ड स्ट्रॉन्ग ही हुआ है और उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी साथ में काम किया है और अक्सर ही वो कपल गोल्स देते हुए नजर आते रहे हैं। वैसे तो दोनों ने हमेशा ही अपने रोमेंस को स्पॉटलाइट से दूर रखा है लेकिन पारस ने एक बार यह कंफेशन किया था कि वह माहिरा से शादी करना चाहते हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच चीजें सही नहीं हैं।
क्या अलग हो गए हैं माहिरा और पारस

पारस और माहिरा के ब्रेकअप की अफवाहें हाल ही में सामने आने लगी हैं जब दोनों एक दूसरे के इंस्टाग्राम फीड से गायब रहने लगे हैं। इतना ही नहीं कपल ने हाल ही में चंडीगढ़ से मुंबई शिप्ट किया है लेकिन दोनों एक बार भी साथ में हैंगआउट करते हुए नजर नहीं आए। वैसे तो #PaHira फैंस इस बारे में मानने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन माहिरा के नए मूव ने इसे क्लैरिफाई कर दिया है। एक शॉकिंग मूव में माहिरा ने पारस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और यहां तक कि उन्होंने पारस के साथ की सभी तस्वीरों और रील्स को भी फीड से डिलीट कर दिया है।
PaHira की टाइमलाइन
2019 में पारस और माहिरा पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब बिग बॉस 13 में दोनों की कभी न टूटने वाली बोन्ड दिखाई दी थी और उस वक्त पारस, अकांशा पुरी के साथ रिलेशनशिप में थे। शो के बाद दोनों का बहुत ही बुरा ब्रेकअप भी हुआ था और इसके लिए लोगों ने माहिरा पर इल्जाम लगाया था।
इसके बाद #PaHira की करीबी काफी बढ़ गई थी। हालांकि, इनमें से किसी ने भी कभी भी ऑफियल तौर पर यह नहीं कहा कि दोनों कपल हैं। हालांकि, माहिरा का अपनी मेहंदी में पी लिखना और पारस का ये इशारा करना कि वह माहिरा से शादी करना चाहते हैं, फैंस के कंफर्मेशन के लिए काफी है। साथ ही दोनों की क्यूट रील और एग्जोटिक वैकेशन पिक्स फैंस को हमेशा ये यकीन दिलाती रही हैं। लगभग 3 साल के रिश्ते के बाद अब लगने लगा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।