टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली ने पहली बार पेरेंटहुड तब एंब्रेस किया था जब दोनों ने 2017 में अपनी हाउज-हेल्क के बच्चों की सारी जिम्मेदारियां उठाने का फैसला किया था। उनकी पढ़ाई से लेकर उन्हें अच्छी अपब्रिंगिंग देने तक जय और माही ने हर तरह से दोनों की परवरिश की जिम्मेदारियां उठाईं और बच्चों को एक अच्छी जिंदगी दी। इसके बाद 2019 में आइवीएफ की मदद से जय और माही ने बेटी तारा का स्वागत किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों के लिए IVF जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी और इस प्रोसेस में दोनों ने अपने एक बच्चे को भी खो दिया था?
हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में माही और जय ने बताया कि दोनों ट्विंस का स्वागत करने वाले थे लेकिन शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था। इस बारे में बात करते हुए माही ने कहा, ”IVF में चांस होते हैं कि आपके मल्टिपल बेबीज हों। हमारी तारा A+ थी और दूसरा बेबी A था। लेकिन बदकिस्मती से दूसरा बेबी नहीं बच पाया। डॉक्टर्स ने हमें समझाया कि यह अच्छा है कि वह चला गया क्योंकि अधिकतर मामलों में ऐसा A+ बेबी के साथ होता है। मैं केवल यही दुआ कर रही थी कि शायद हमारी किस्मत में दोनों का होना नहीं है लेकिन फिर भी एक तो हमारे पास रहे।”
एक्ट्रेस ने बताया कि इससे पहले उन्हें तीन unsuccessful IVF साइकिल से गुजरना पड़ा था और चोथी बारी में उन्होंने कंसीव किया था लेकिन इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर हुआ था। उन्होंने कहा, ”पहले ट्राइमेस्टर के दौरान मैं पूरी तरह से बेड रेस्ट पर थी। मैं केवल सोनोग्राफी के लिए जाती थी और नर्स घर पर आ कर मेरे इंजेक्शन लगाती थीं। मैं काफी शांत हो गई थी और मेरी कोई सोशल लाइफ नहीं थी।”
माही और जय की हैप्पी फैमिली
भले ही लोगों की नजरों में माही और जय, खुशी और राजवीर के पेरेंट्स बन गए थे लेकिन असल में दोनों ने कभी उन्हें ऑफिशियली अडोप्ट नहीं किया। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि दोनों के लिए माही और जय का प्यार कभी भी कम हुआ। 2019 में बेटी तारा का स्वागत करने के बाद 5 लोगों का यह परिवार हमेशा मेजर फैमिली गोल्स देते हुए नजर आया है। फिर चाहे शानदार ट्रिप्स पर जाना हो या फिर फन पार्टीज हो, माही और जय अपने बच्चों के साथ अपनी बेस्ट लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
इस पूरी जर्नी में स्ट्रॉन्ग रहने के लिए माही और जय को ढेर सारी शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों आगे भी अपनी फैमिली पिक्स फैंस के साथ शेयर करते रहें और खुश रहें।