home / एंटरटेनमेंट
Madhuri Dixit with her mom

मां के निधन के बाद बाद कुछ यूं छलका माधुरी दीक्षित का दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखा – आई का कमरा खाली ….

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 13 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बीती शाम वर्ली में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। माधुरी अपनी मां के बेहद करीब थीं, ऐसे में उनका जाना अभिनेत्री के लिए बेहद दर्द भरा है। ऐसे में अब अपनी मां को याद कर माधुरी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

माधुरी के इस पोस्ट में उनकी और मां स्नेहलता दीक्षित की तस्वीर मौजूद है. इस फोटो के साथ कैप्शन में माधुरी दीक्षित ने लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. जिसमें माधुरी ने लिखा है, ”आज सुबह मैं जगी तो मां का कमरा खाली मिला. ये देखना काफी विचित्र है। उन्होंने मुझे दुनिया में खुशियां कमाने के नुस्खे सिखाए। मां ने कई लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उन्हें अपनी यादों में हमेशा जिंदा रखेंगे। ओम शांति ओम।” इस तरह से मां के निधन को लेकर बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित का दर्द छलका है।

माधुरी के इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. दीया मिर्जा, रवीना टंडन, अलका याग्निक, चित्रांगदा, नीलम कोठारी ने माधुरी को हिम्मत दी है। माधुरी बीती शाम अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान भावुक हो गईं। उनके साथ उनके पति श्रीराम नेने भी थे।

दामाद और सास में भी थी खास बॉन्डिंग

माधुरी दीक्षित के साथ उनकी मां की दोस्ती श्री राम नैने से भी थी. माधुरी के पति डॉक्टर नैने भी मां के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे। दोनों कई मौकों पर साथ बात करते नजर आ चुके हैं।

ADVERTISEMENT

डांस की प्रेरणा मां से थी मिली

‘धकधक गर्ल’ माधुरी के डांस ने सभी को मदहोश कर दिया। दरअसल उनकी मां को डांस करने का बहुत शौक था लेकिन परिस्थितियों के चलते वह इसे नहीं सीख पाईं। उन्होंने अपनी बेटी में अपना सपना देखा और माधुरी ने उसे पूरा किया। आज माधुरी दुखी है जब वह कहती है कि उनकी मां साथ नहीं हैं। 

14 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text