दरअसल, उन्होंने देसी फ्यूजन आउटफिट कैरी किया हुआ है। उनके साड़ी का डिजाइन और वर्क काफी अट्रेक्टिव है। साड़ी का ब्लाउज शियर फ्रेबिक से बना हुआ था. जिसके कंधे पर क्रॉप जैकेट जोड़ी गई थी। हालांकि ये साड़ी पूरी प्लने हैं लेकिन इसके बॉडर्र पर गोल्डन रंग की कढ़ाई की गई है। वैलवेट जैकेट साड़ी के सिंपल लुक में स्टाइल और ग्लैमर ऐड कर रहा है।
माधुरी दीक्षित ने साड़ी को ट्रेडीशनल तरीके से ही पहना है। लेकिन साड़ी के साथ जैकेट और बेल्ट उनके स्टाइल और कर्वी बॉडी को पूरी तरह कॉम्पलिमेंट कर रहा है।
वही माधुरी दीक्षित ने ब्लैक साड़ी को खूबसूरत लाइट वेट ईयररिंग्स के साथ मैट मेकअप और ब्राउन लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है। माधुरी दीक्षित का ये ब्लैक साड़ी लुक फैन्स को इतना ज्यादा पसंद आ रहा कि वो कॉमेंट बॉक्स में बैक टू बैक हार्ट ऐंड फायर इमोजी से अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने जो ये डिजाइनर ब्लैक साड़ी पहनी हैं वो काफी महंगी है। क्योंकि ये साड़ी माधुरी के डिजाइनर तरूण तहलियान ने डिजाइन की है और इसकी कीमत 1,24,900 रूपये रखी है।
वैसे माधुरी दीक्षित ‘डांस दिवाने’ के सेट पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ियों में नजर आ चुकी है। उनके सारे आउटफिट्स में स्टाइलिश, ट्रडिशनल और मॉर्डन डिजाइन का स्टनिंग कॉम्बिनेशन नजर आता हैं। अगर आप भी अपने लुक को इंहेंस करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह सिंपल लुक को फैशन एक्सेसीरिज के साथ ग्लैम अप कर सकती हैं।
POPxo की सलाह: माधुरी दीक्षित की तरह मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स –