बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भले उम्र में हाफ सेंचुरी पार कर चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद उम्र का अंदाजा लगाना वाकई मुश्किल होता है। माधुरी दीक्षित अपने फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं। एक समय था जब फैंस माधुरी दीक्षित के दीवाने थे। आज भी वह दीवानगी कम नहीं हुई है।
माधुरी भारतीय सिनेमा में एक ऐसा नाम हैं जिनकी खूबसूरती, अदा, अभिनय और डांस के आज भी कायल हैं। माधुरी ने लगभग 40 साल के करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। माधुरी दीक्षित का नाम आज भी चर्चा में है। कभी वो हमसे रियलिटी शो के जज के तौर पर मिलती हैं तो कभी वेब सीरीज के जरिए। आज चर्चा उनकी नई कार को लेकर है, जो बेहद शानदार और लग्जरी गाड़ी है।
दरअसल, माधुरी दीक्षित ने एक बेहद कीमती और शानदार सुपरकार ‘पोर्शे 911 टर्बो S मॉडल’ खरीदी है। उन्होंने खुद को ये लग्जरी कार गिफ्ट की है। हाल ही में माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. नेने को इसी कार में घूमते हुए स्पॉट किया गया है। माधुरी और नेने दोनों मुंबई की सड़कों पर अपनी इस कार से शहर का लुत्फ उठाते दिखे हैं। जहां नेने इस शानदार कार को चलाते दिख रहे थे वहीं माधुरी उनके पास वाली सीट पर बैठी नजर आ रही थीं। वैसे आप इस कार की कीमत जानकर वाकई हैरान रह जायेंगे क्योंकि इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।
21 साल पहले एक फेस रीडर ने माधुरी दीक्षित के चेहरे को देखकर की थी ये भविष्यवाणी, जो आज सच साबित हुई
क्या इस सुपरकार की कीमत?
माधुरी ने जो पोर्श स्पोर्ट्स कार खरीदी है, उसकी कीमत करीब 3.8 करोड़ रुपये है। पोर्श सबसे तेज कारों में से एक है। इस कार की खूबियों की बात करें तो सिल्वर मैट रंग में इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। बताया जाता है कि यह सबसे तेज चलने वाली गाड़ियों में से एक है, जिसमें 3.8 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज्ड 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजिन है जिसमें 641 बीएचपी पावर जेनरेट करने की क्षमता है। ये कार 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पचास की उम्र में भी दर्शकों की अटेंशन बिल्कुल भी मिस नहीं होने देती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स