ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
madhuri dixit

माधुरी दीक्षित की इस फिल्म के सेट पर थी टॉयलेट की दिक्कत, रेणुका शहाणे को कम पानी पीते देख एक्ट्रेस ने दी थी ये सलाह

जिस तरह से आज की एक्ट्रेस के पास वैनिटी वैन और हर तरह की सुविधाएं होती हैं पहले ऐसा नहीं होता था। अब तक कई अनुभवी वेटरन एक्ट्रेस ने कई बार बताया है कि उन्हें सेट पर कपड़े बदलने या वॉशरूम जाने की दिक्कत होती थी। कुछ समय पहले जया बच्चन ने भी इस बारे में नव्या नवेली नंदा के चैट शो पर इस बारे में बात की थी। अब मीधुरी दीक्षित के साथ सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपने एक इंटरव्यू में माधुरी के साथ काम करने और उनके ऑब्जरवेशन पर बात करते हुए ऐसा ही अनुभव शेयर किया है। रेणुका ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए शूटिंग कर रही थी तो शुरू के दो दिन उन्होंने सेट पर पानी नहीं पिया था। उन्होंने कहा कि माधुरी ने इस बात को नोटिस कर लिया था और उन्हें ज्यादा हाइड्रेटेड रहने और कैसे वॉशरूम जाना है दोनों के बारे में बताया था। 

साभार- इंस्टाग्राम

रेणुका ने कहा, “माधुरी ने मुझसे कहा कि अगर वॉशरूम की समस्या हो तो भी कम पानी मत पीना क्योंकि उन्हें स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था। उन्होंने मुझे सलाह दी, ‘कम पानी मत पीना। भले ही यह एक आउटडोर शूट है, हम चार महिलाओं को अपने साथ ले जाएंगे और मैनेज करेंगे, लेकिन कम पानी न पिएं क्योंकि स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “उस समय, जब हम बाहर शूटिंग करते थे तो कठोर रोशनी का इस्तेमाल किया जाता था, और रिफ्लेक्टर और सभी बहुत कठोर होते थे। जाहिर तौर पर अगर कोई पर्याप्त पानी नहीं पीएगा तो वह  डिहाइड्रेट हो जाएगा। वह उसकी इंक्रेडिबल सलाह थी। क्योंकि पहले दो दिन मैंने पानी नहीं पिया। मैं होटल जाती थी और फिर पानी पीती थी। यह बहुत बुरा था, तो उसे एहसास हुआ और उसने मुझे बताया।

सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ-साथ रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ जैसे जाने माने कलाकार थे। ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी और बॉलीवुड के कल्ट क्लासिक में से एक है।

ADVERTISEMENT
07 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT