प्यार एक ऐसा एहसास है, जो हर किसी की ज़िंदगी में एक बार दस्तक जरूर देता है। मगर इसी प्यार में अगर इमोशंस हैं तो लोगों ने ढेर सारे मजेदार हिन्दी चुटकुले भी बना रखे हैं। चुटकुले जैसे पति पत्नी जोक्स, जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। मगर पति-पत्नी बनने से पहले कुछ लोग एक दूसरे के जीवन में प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका भी निभाते हैं। जिनपर love jokes in hindi बहुत ज्यादा बनते हैं। हम भी आपके लिए यहां रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज तो नहीं मगर रोमांटिक या फिर कह लें romantic love jokes in hindi लेकर आये हैं। गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जोक्स
गर्लफ्रेंड के लिए लव जोक्स
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता नोंक-झोंक से भरा होता है। इस रिश्ते में अगर प्यार है तो मीठी छेड़-छाड़ भी है। दोनों ही एक दूसरे को जवाब देने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। अगर आप भी उन्हीं बॉयफ्रेंड्स में से एक हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड को छेड़े बिना नहीं रह पाते तो हम आपके लिए यहां गर्लफ्रेंड से romantic jokes in hindi लेकर आये हैं। टीचर और छात्र के चुटकुले

1- प्रेमिका: कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये, मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो!
प्रेमी: भाग तेरा भाई आ रहा है!
2- एक रईसजादे का दिल एक लड़की पर आ गया. उसने लड़की के पिता के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि वह अपनी लड़की की शादी उसके साथ करेगा तो वह उसे लड़की के वजन के बराबर सोना देगा. परीक्षा पर चुटकुले
लड़की के पिता ने जवाब दिया: “मुझे कुछ वक्त चाहिए”.
रईसजादे ने पूछा: “सोचने के लिए ?”
लड़की के पिता ने कहा: “नहीं …. लड़की का वजन बढाने के लिए !”
3- एक दिन मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा- देखो , मैं भवेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाड़ियां हैं… लेकिन , मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। सुमन : प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं…. …लेकिन, तुम भवेश के बारे में कुछ और बताओ न!
4- बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को हौले से कुछ कहा।
गर्लफ्रेंड: कौन थी वह?
बॉयफ्रेंड: तू प्लीज, मेरा दिमाग खराब मत कर. अब वह भी यही सवाल करेगी।
5- ट्रैफिक सिग्नल पर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से: जान मैं तुम्हारी आंखों में सारा जहां देख सकता हूं.
पास में खड़ा एक बिना हेलमेट वाला आदमी बोला: भाई साहब मुझे बस इतना बता दो कि आगे चौराहे पर कोई हेलमेट चेक करने वाला तो नहीं बैठा।
6- एक बार दो प्रेमी पहाड़ चढ़ने के लिए जाते है। चढते-चढते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं। इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए। सुबह होती है और प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ दो घंटे मे पहाड़ चढना है। प्रेमिका ने कहाः क्या खाक पहाड़ चढें… …रात भर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके… पहाड़ क्या खाक चढोगे!
7- लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि दिखती हैं हीर की तरह लगती हैं खीर की तरह दिल में चुभती हैं तीर की तरह और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
8- प्रेमी: तुम इतनी टेंशन में क्यूं हो?
प्रेमिका: यार कल गलती से मैंने 50 पैसे का सिक्का निगल लिया था.
प्रेमी: अरे तो इसमें टेंशन लेनी वाली क्या बात है अब तो 50 पैसे का सिक्का कोई भिखारी भी नहीं लेता
9- दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई!
लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी! आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला और चिल्लाया: मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी!
10- प्रेमी: ‘प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक बनाते हैं।
प्रेमिका: ‘हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।
ये भी पढ़ें: GF BF Jokes in Hindi
बाॅयफ्रेंड के लिए लव जोक्स
अगर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ हंसी-मज़ाक कर सकता है तो गर्लफ्रेंड का भी पूरा हक़ बनता है उसके मज़ाक का जवाब देने का। अगर आप थोड़ी इंट्रोवर्ट हैं और बातों में अपने प्रेमी को जवाब नहीं दे पाती हैं तो इन love funny jokes in hindi के ज़रिये उन्हें जवाब दे सकती हैं।

1- प्रेमिका: मुहब्बत के मारे को आत्महत्या से बचने का एक मात्र तरीका शादी है!
प्रेमी: शादी से बचने का एकमात्र तरीका आत्महत्या है!
2- लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा… लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?
3- शेर शेरनी का चुम्बन लेने लगा तो शेरनी ने रोक दिया और इधर-उधर देखने लगी।
शेर: क्या हुआ ?
शेरनी: देख रही हूं कहीं आसपास डिस्कवरी वाले तो नहीं हैं.. !!!
4- प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ।
प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।
5- लड़के के फोन में बेलेंस खत्म हो गया
उसने दोस्त के फोन से गर्लफ्रेंड को फोन किया
लड़का – डार्लिंग मैंने लॉटरी में पेरिस जाने का
टिकट जीता है
लड़की – याहू मजा आगया
लड़का – जानेमन मेरे साथ पेरिस चलोगी
लड़की – हाँ हाँ बिल्कुल
लेकिन आप बोल कौन रहे हैं
लड़का बेहोश
6- प्रेमिका- मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और
किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!
प्रेमी- बहन तू घर जा, तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।
7- प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी?
प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।
8- प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो!
प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए?
प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!
9- पत्नी: बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति: तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी: पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं.
10- यमराज: मैं तेरी जान लेने आया हूं.
आदमी: ले जाइए पड़ोस में ही 3 घर छोड़कर रहती है
अगर आपको यहां दिए गए लव जोक्स हिंदी (love jokes in hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें-
Teacher Student Jokes in Hindi