प्यार एक ऐसा जज़्बात होता है, जिसका एहसास हर किसी को ज़िंदगी में एक न एक बार ज़रूर होता है। प्यार आपको जीने का नया मकसद देता है और यही प्यार कभी-कभी आपको दुःख की गहराइयों तक पहुंचा देता है। कई बार जब पहला प्यार मुकम्मल नहीं होता तो उससे उबरने में काफी ज्यादा समय लग जाता है। फिर कुछ सालों के बाद जब आपकी ज़िंदगी में दूसरी बार प्यार दस्तक देता है, तब समझ आता है कि पहले जो हुआ था वो प्यार नहीं सिर्फ अफेक्शन था, एक आदत थी जो आपको उस इंसान की लग गयी थी। असल में प्यार तो यही है, जो बिन मांगे आपको अपना सबकुछ देने को तैयार है। जिसके लिए आपकी आंखों से टपका एक आंसू भी मोती बराबर कीमती होता है। आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में लोग स्टेटस लगाकर एक दूसरे के प्रति प्यार ज़ाहिर करते हैं। अगर आपको भी ऐसा कुछ करना पसंद है तो हम यहां आपके लिए Love captions for Instagram in Hindi और instagram captions for love in hindi लेकर आये हैं।
Love captions for Instagram in Hindi | लव कैप्शन फाॅर इंस्टाग्राम इन हिंदी
प्यार को जताना नहीं पड़ता, जिससे आप प्यार करते हैं, वो खुद ब खुद उसे जाहिर हो जाता है। उसे महसूस हो जाता है आपके प्यार का, उस अनछुए एहसास का, जो आपकी नज़रों ने उन्हें कराया। लोग सच ही कहते हैं, प्यार किया नहीं जाता प्यार तो बस हो जाता है। प्यार को कभी पाने या हासिल करने की ज़रुरत नहीं होती, अगर वो आपका है तो खुद चलकर आपके पास आता है। अपने इसी प्यार को इंस्टाग्राम पर जाहिर करने के लिए Love captions for Instagram in Hindi आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
1- तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर। Be With Me Forever.
2- मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो!
3- तलब- सिर्फ तुम्हारी
आदत- सिर्फ तुम्हारी
नशा- सिर्फ तुम्हारा
मैं- सिर्फ तुम्हारी
जिंदगी- वो हम दोनोंकी
4- पूछ लेना तुम सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
हमारा दिल धड़कता है, बस तुम्हारे ही नाम से !
5- अपनी बातों में हर पल तेरा जिक्र करता हूँ,
खुद से भी ज्यादा सदा तेरी फिक्र करता हूँ !
6- जिंदगी में मेरी खुशियाँ, बस तुम्हारे ही बहाने से है,
आधी तुम्हें सताने से है, आधी तुम्हें मनाने से है !
7- ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये, हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।
8- बारिश की तरह, मेरा प्यार तुम पर बरसता रहता है!
9- सुनो सच बताना
“जान” बूझ कर सताते हो
या जान” लेकर ही मानोगे
10- तू ही प्यार और तू ही हमसफ़र हमारा है,
तू ही जिंदगी और तू ही जीने का सहारा है !
Best Love captions for Instagram in Hindi | बेस्ट लव कैप्शन फाॅर इंस्टाग्राम इन हिंदी
आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में कोई भी अपना दिखाने में पीछे नहीं रहता। कभी Instagram captions for love in hindi के ज़रिये तो कभी किसी खूबसूरत तस्वीर के साथ लोग अपना प्यार ज़ाहिर करते हैं। खासतौर पर एनिवर्सरी या फिर बर्थडे पर। अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपना प्यार ज़ाहिर करना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा क्या लिखें तो यहां दिए गए Best Love captions for Instagram in Hindi बेस्ट लव कैप्शन फाॅर इंस्टाग्राम इन हिंदी आपके बहुत काम आ सकते हैं।
1- तुम पूछ लेना सुबह या शाम से !!
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से !!
2- अगर मैं अपनी किस्मत लिख सकता
तो सबसे पहले मैं तेरा नाम लिखता,
फिर उम्र भर का तेरा मेरा साथ लिखता !
3- मेरी आँखों को जब तुम्हारा दीदार होता है,
वह दिन मेरे लिए जैसे एक त्यौहार होता है !
4- खुद दे ज्यादा मैं तुझसे प्यार करता हूँ,
जितना भी करता हूँ बेशुमार करता हूँ,
मैं सबसे सामने इसका इकरार करता हूँ,
आज तेरे मेरे प्यार का इजहार करता हूँ !
5- ना कम होगा, ना खत्म होगा !!
ये प्यार है जनाब हर पल आपसे ही होगा !!
6- उनकी नजरोंकी गिरफ्त में हमने खुद को महफूज पाया हैं,
उनकी हर हरकत में हमने उन्हें हसीन ही पाया हैं,
यू तो बंदिशें नही आती रास हमें,
पर हमने उनकी बंदीशोंको अपनी जिंदगी पाया हैं।
7- जब तुम मेरे सामने होते हो तो मेरी धड़कने भी धड़कना भूल जाती है!
8- आप भगवान की ओर मुझे दिया गया सबसे कीमती उपहार है ! जिसे मैं हमेशा अपने दिल में रखना चाहता हूँ !
9- रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए, जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।
10- मैं तुम्हारे बिना पूरा नहीं हो सकता, मैं दिल हूँ तो तुम उस दिल की धड़कन !
Self love captions for instagram in hindi | इंस्टाग्राम के लिए सेल्फ लव कैप्शन
खुद से प्यार करना एक कला है। अगर आप खुद से मोहब्बत नहीं कर सकते तो और किसी से भी प्यार नहीं कर सकते। दूसरों के प्यार में खुद को भुला देना कहीं की समझदारी नहीं है। अभी कुछ समय पहले ही सोचल मीडिया पर एक लड़की काफी वाइरल हुई थी, जिसने खुद से प्यार करके खुद से ही शादी की और खुद के ही साथ हनीमून पर भी चली गई। इसे आप सेल्फ लव की पराकाष्ठा भी कह सकते हैं। अगर आप भी करते हैं खुद से प्यार तो हम यहां आपके लिए self love captions for instagram in hindi लेकर आये हैं।
1- ज़िन्दगी में इतने खुश रहो की,
जब भी कोई आपसे मिले तो वो खुश हो जाओ..!
2- हजारों दोस्त बनाना बड़ी बात नही,
बड़ी बात तो ये है की एक ऐसा दोस्त होना चाहिए,
जब लाखो आपके खिलाफ हो तो वो आपके साथ खड़ा हो..!!
3- कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से।
4- नहीं बनना मुझे किसी और के जैसा क्यूंकी मेरे रब ने बनाया ही नहीं कोई मुझ जैसा ।
5- ज़िंदगी तेरी अलग ही सदा है तुझे जीने की मेरी अदा है ।
6- मेरी पसंद है शांत रहना,
इसे मेरी कमजोरी मत समझना..!!
7- सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
8- मुझे अकेला कहने वालो ,तुम्हें क्या पता मैं खुद मे ही एक कारवां लिए चलता हूं ।
9- हम किसी से नफरत नहीं करते हैं क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे जो मज़ा वो नफरत मे कहां।
10- जिस चीज की मनाही है,
हमने वहीं चीज चाही है..!!
Love captions for Instagram in Hindi For Boy | लड़कों के लिए प्यार भरा इंस्टाग्राम कैप्शन
हर लड़की की ख्वाहिश होती है की जिस लड़के से वो प्यार करे, वो लड़का सामने से आकर उससे अपने प्यार का इज़हार भी करे, उसे तोहफे लाकर दे और प्यार भरा सरप्राइज भी दे। मगर क्या सिर्फ ये इच्क्षा लड़कियों तक ही सीमित है। जी नहीं, लड़के भी चाहते हैं कि कोई स्पेशल लड़की उन्हें सरप्राइज दे, सबके सामने अपने प्यार का इज़हार करे। अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए Love captions for Instagram in Hindi For Boy का एक छोटा सा कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर!
2- तलब ये है कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये है कि उम्र भर के लिए !
3- नजर मेरी वही तक होती है जहाँ तुम नज़र आते हो,
सफर मेरा वही तक होता है जहाँ तुम साथ होते हो !
4- जिंदगी में मेरी खुशियाँ, बस तुम्हारे ही बहाने से है,
आधी तुम्हें सताने से है, आधी तुम्हें मनाने से है !
5- कुछ तुम्हारी बाहों मे बीत गई,
कुछ तुम्हारी यादों में बीत गईं,
तुम में ही सिमटी थी जिंदगी मेरी,
तुम में ही बीत गई।
6- आज जब तसल्ली से सोचा तुम्हे मैंने,
समझ आया आज तक तुम्हारे अलावा कुछ सोचा ही नही मैंने।
7- नजरोंसे हमें छू जाना उनकी पूरानी आदत हैं,
पलभर में मौसम में मदहोशी ही मदहोशी छा जाती हैं।
8- तुम ही मेरी मंज़िल हो और तुम ही वो रास्ता भी जो मुझे मेरी मंज़िल तक लेकर जाता है !
9- हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा होना चाहिए। चाहे हम कितनी ही बार भी लड़ें, हम अलग नहीं होंगे, हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे !
10- वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे।
Love captions for Instagram in Hindi for girl | लड़कियों के लिए प्यार वाले इंस्टाग्राम कैप्शन
प्यार को भगवन का रूप कहा जाता है। राधा-कृष्ण के प्यार में भी राधा सर्वोपरि हैं, उसके बाद ही कृष्ण का नाम आता है। प्यार में भी वही आदमी सुखी रह सकता है, जो खुद से पहले अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में सोचे। ऐसा करने पर न सिर्फ उसकी पार्टनर खुश रहेगी बल्कि वो खुद भी हमेशा ख़ुशी के सातवें आसमान पर रहेगा। हालांकि कुछ लड़के अपना प्यार ज़ाहिर करने में थोड़ा सकुचाते हैं मगर सही रह मिलने पर वे भी खुलके प्यार का इज़हार करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो हम यहां आपके लिए Love captions for Instagram in Hindi for girl लेकर आये हैं।
1- प्यार में कोई हद नहीं होनी चाहिए,
जिससे भी हो बेहद होना चाहिए !
2- तेरे प्यार की खुशबु जैसे मेरे रग रग में समायी,
जब भी आँखे बंद की, मुझे तेरी सूरत दी दिखाई !
3- होठों पे तेरा नाम है, आँखों में तेरा ख्वाब है,
मैं तेरा और तू मेरा रहे, खुदा से यही फरियाद है !
4- तेरे साथ से मिली मुझे एक नयी पहचान,
तेरे प्यार से मिला मुझे सपनों का जहान !
5- ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उंगलियों से, की शरबत भी शराब बन गईI
6- बड़ी अल्लहड़ सी लड़की हुआ करती थी वो,
फिर एक दिन मुहोब्बत कर बैठी।
बहुत खोई खोई सी रहने लगी थी वो,
ये कैसी गुस्ताखी वो कर बैठी।
7- बंदिशे सारी तोड के निकला हूं,
एक ख्वाब है जो हासिल करने निकला हूं,
होसो-आवाज में इश्क़ का नशा करके बैठा हूं,
उसे पाने की जिद सिर पे सवार करके बैठा हूं।
8- महफ़िल लगी हैं,
नुमाइश हो रही हैं दीवाने की।
मुनीब काफी हैं यहाँ,
पैमाइश करने को मुहोब्बत की।
9- ताखीर ज्यादा तुम ना करोगी,
तारीख ऐसी हमने भी चाही थी।
10- मैं हमेशा आप में खुद को देखता हूं! आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप मेरे जैसी हैं!
Instagram captions for love in hindi | लव कैप्शन फाॅर इंस्टाग्राम
वैसे तो हम हर साल वैलेंटाइन्स डे पर प्यार की खुशियां मनाते हैं लेकिन क्या आपको लगता है कि किसी से अपना प्यार जताने के लिए सिर्फ एक दिन काफी है। प्यार तो हर दिन सेलिब्रेट करने की चीज़ है। बल्कि हर दिन क्या, हर घंटे हर घड़ी प्यार को सेलिब्रेट करना चाहिए। अगर आप भी किसी अपने से बेइंतेहां प्यार करते हैं और इंस्टाग्राम पर उसे ज़ाहिर करना चाहते हैंतो तो यहां दिए गए instagram captions for love in hindi आपके बेहद काम आएंगे।
1- तू मिला है कुछ ऐसे, जैसे मेरे लिए कोई दुआ है,
तू ही मेरी ख़ुशी है, तू ही मेरे हर दर्द की दवा है !
2- दिल से तेरी याद जाती नहीं,
तेरे सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है तुझे हर वक़्त देखूँ
पर ऐसा वक्त हर दिन आता नहीं !
3- हमें तेरा साथ जिंदगी भर के लिए चाहिए,
ना जिंदगी से एक पल कम और
ना ही जिंदगी से एक पल ज्यादा चाहिए !
4- मेरे धड़कते दिल का करार हो तुम,
मेरी खुशियों की बहार हो तुम,
मेरी ख़ामोशी का इजहार हो तुम,
मेरा पहला और आखिरी प्यार हो तुम !
5- बात तो सिर्फ जज़्बातों की है
वरना
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती
6- वक़्त का सितम तो देखिए
खुद गुज़र गया हमें वही छोड़ कर
7- आपसे रुसवा होकर भला हम कहाँ जाएंगे,
आपके ही हैं, ऐसे कैसे भला आपसे जुदा होजाएंगे?
माना हम बार बार रूठ जाते हैं,
पर यकीन मानिए आप प्यारसे हमे मनाये बस यही हम बार बार चाहेंगे।
8- जिस प्यार के बारे में मैंने सिर्फ सुना या पढ़ा था, वो प्यार केवल मुझे आपके साथ महसूस होता है |
9- पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
10- मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है !!
वो इक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है !!
short love captions for instagram in hindi | इंस्टाग्राम के लिए लघु प्रेम कैप्शन
अगर आपने अभी तक अपना रिश्ता इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल नहीं किया है तो क्या आप वाकई किसी रिलेशनशिप में हैं? सोशल मीडिया आपके दोस्तों और परिवार के साथ आपके नए या दीर्घकालिक संबंधों की खुशखबरी साझा करने का एक स्थान बन चुका है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर टीवी कलाकार और हर वो इंसान जिसपर पब्लिक की पैनी नज़र रहती है, आजकल इंस्टाग्राम पर ही अपने प्यार को ऑफिशियल बताते हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं और इसके लिए कोई कटियन समझ नहीं आ रहा तो हम यहां आपके लिए short love captions for instagram in hindi लेकर आये हैं। इनके माध्यम से आप अपना प्यार पूरी दुनिया को जाहिर कर सकते हैं।
1- आप मुझे याद दिलाते है कि मेरी मुस्कान आपके लिए कितनी कीमती है |
2- रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया कि तन्हा रात है या मैंI
3- तू हमसफ़र है मेरी,
तो अब फिर फ़िक्र क्या है।
4- मैंने जो अपने सपनो का घर सजाया था,
तूने मेरे लिए उसे हक़ीक़त बना दिया !
5- जब मैं आपके साथ होता हूं, तो मैं खुद को भी आप में खो देता हूं।
6- हमारा प्यार हमें एक साथ लाया है, हमें एक साथ रखता है, और हमेशा एक रखेगा !
7- मैं अपनी साँस तक जिंदगी में आपके साथ रहना चाहता हूं।
8- वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।
9- दिन गुजारते है तुझसे बात करके,
रात गुजारते है तुझे याद करके।
10- उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।
Sad Love Captions For Instagram in hindi | इंस्टाग्राम के लिए दुखी प्यार के कैप्शन
सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ज़रूरी नहीं हर किसी को उसका प्यार मिल ही जाये। प्यार में कई लोगों का दिल टूट भी जाता है। बुरी चीजें हमेशा होती रहेंगी, और इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। रोना कमजोरी की निशानी नहीं है। यहां तक कि मजबूत लोग भी रोते हैं, खासकर जब वे बहुत लंबे समय तक मजबूत रहते हैं और अकेले में टूट जाते हैं। यहां तक कि सबसे मजबूत भावनाएं भी शून्य हो जाती हैं जब उनकी अवहेलना की जाती है और उन्हें हल्के में लिया जाता है। हर इंसान का एक गुप्त दुख होता है, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती। बहुत अधिक महसूस करना हमेशा कुछ न महसूस करने में समाप्त होता है। अगर आपका दिल भी टूटा है तो इन sad love captions for instagram in hindi के ज़रिये आप बिना कुछ कहे भी दुनिया के सामने अपना दुःख ज़ाहिर कर सकते हैं।
1- कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
2- अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है
3-वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे..
4- नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते
5- इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
6- सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
7- भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!
8- गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
9- जब कोई आपकी नाराजगी की फिक्र करना छोड़ दे, तो समझ लेना प्यार खतम, मजबूरी शुरू।
10- अगर जो ना मिले चाहत उसी की होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहां होती है।अगर आपको यहां दिए गए Love captions for Instagram in Hindi पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।