ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) के सेट से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। हालांकि अभी फिल्म में उनके किरदारों के बारे में कोई चर्चा नहीं की जा रही है।
फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म
बॉलीवुड फैंस मेक माई ट्रिप के ऐड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को काफी पसंद कर चुके हैं। सभी इस जोड़ी को जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे थे। यह हिट जोड़ी अब ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में साथ नज़र आएगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से दोनों के लुक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इसमें आलिया भट्ट का लुक काफी नॉन ग्लैमरस लग रहा है।
रणवीर का रैपर किरदार
सेट पर आलिया भट्ट कुर्ता और हिजाब पहने नज़र आ रही थीं तो वहीं रणवीर सिंह स्ट्रेट पैंट्स, शर्ट और जैकेट में काफी कैज़ुअल लग रहे थे। उनके पास एक बैकपैक भी देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि ‘गली बॉय’ मुंबई चॉल के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है। ‘गली बॉय’ फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई के धारावी इलाके में की जा रही है। इस फिल्म में आलिया के किरदार के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है पर खबरों की मानें तो रणवीर इसमें एक रैपर का किरदार निभाएंगे।
फिल्म के दोनों स्टार्स, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शूट के शुरू होने की जानकारी साझा की है।
And finally its Day 1 of #GullyBoy !!! Such a special film for me for various reasons!!!! Wish me luckkkk!!!! Your support and love means the world to me 💫 Wohooo let’s do this! @RanveerOfficial #zoyaakhtar 💙
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 14, 2018
इन दोनों को साथ देखना काफी मज़ेदार होगा!
पढ़ें – इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा कॉरपोरेट लुक में नज़र आएंगी
पढ़ें – 25 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार हैं ये बड़ी फिल्में
देखें – अपने दोस्तों को दें बॉलीवुड मूवीज़ के डायलॉग बोलने का चैलेंज