मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने जब से शादी की है, तभी से वो अपने फैन्स को समय समय पर अपने क्यूट पीडीए से भरपूर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों साथ में जब भी दिखे हैं वो लोगों को कपल्स गोल्स देते ही दिखते हैं। लेकिन ताजा अपडेट से ऐसा लग रहा है कि इस कपल की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं है।

दरअसल नेहा कक्कड़ हाल ही में 35 साल की हुईं और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्रैंड बैश का आयोजन किया था। आधी रात को अपने परिवार के साथ इंटिमेट पार्टी करने के बाद, गायिका ने अपने दोस्तों के लिए इंग्लिश टी पार्टी का आयोजन किया था।

हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा का विषय बन गया, वह यह था कि नेहा के बर्थडे सेलिब्रेशन में रोहनप्रीत नजर नहीं आए। हर साल के विपरीत, रोहनप्रीत ने नेहा को उनके खास दिन पर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विश भी नहीं किया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कयास लगाना शुरु कर दिया कि जरूर कपल के बीच सब ठीक नहीं है और लोगों ने रोहन की अनुपस्थिति के बारे में सवालों के साथ-साथ अपने अनुमान भी कमेंट में लिखना शुरू कर दिया। किसी ने कहा, रोहू जी का खेल खत्म, तो किसी ने कहा कि आपके बर्थडे पर रोहन प्रीत नहीं दिख रहे हैं, इनवाइट नहीं किया क्या।

वैसे इन अफवाहों को और हवा देने वाली बात यह है कि रोहनप्रीत ने कुछ समय से नेहा की किसी भी पोस्ट को लाइक या कमेंट नहीं किया है और सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे पोस्ट पर भी कोई कमेंट नहीं किया है।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं