बिग बॉस 16 ने अर्चना गौतम को स्टार बना दिया है। अर्चना को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और अब कई लोग उनके फैंस भी बन गए हैं। इतना ही नहीं एक फनी वीडियो में अर्चना ने बताया कि उनके भाई गुलशन भी काफी फेमस हो गए हैं और लोग उन्हें रोक कर उनके साथ रील बनवाते हैं। अर्चना गौतम अपने अनफिल्टर्ड सेल्फ, सेंस ऑफ ह्यूमर आदि के कारण बिग बॉस 16 में चर्चाओं में रही थीं। हालांकि, चौथे नंबर पर घर से बाहर आने पर उनका दिल टूट गया था लेकिन सलमान खान ने उन्हें समझाया कि वह यहां तक आईं और इस वजह से वह विनर हैं।
साथ ही ऐसी भी बज सामने आ रही है कि अर्चना गौतम को नागिन 7 के लिए कंसिडर किया जा रहा है। दरअसल, एकता कपूर जल्द ही शो के सातवें सीजन की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद अब लेटेस्ट अपडेट यह आ रही है कि सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम को लॉकअप सीजन 2 के लिए कंसिडर किया जा रहा है। बता दें कि शो का पहला सीजन काफी हिट हुआ था और मुन्नवर फारुकी ने खिताब जीता था।
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/02/Screenshot-2023-02-17-112153.png)
शो के मेकर्स चाहते हैं कि दोस्त अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा शो का हिस्सा बनें। दोनों ही शो में काफी रियलिस्टिक थीं और दोनों ने अपनी असली साइड शो में दिखाई थी। अर्चना के फैंस ने उन्हें मिक्स रिएक्शन दिया था और उन्हें अब लॉकअप के लिए कंसिडर किया जा रहा है।
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/02/Screenshot-2023-02-17-112256.png)
बता दें कि सौंदर्या शर्मा ने हाल ही में कंपोजर साजिद खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया है। इसके अलावा बिग बॉस के घर में जाने से पहले उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है। ब्रांड एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिग बॉस 16 काफी सक्सेसफुल हुआ है और इस वजह से टॉप फाइनलिस्ट को एंडोर्समेंट के काफी अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।