ADVERTISEMENT
home / हेल्थ
अचानक वजन कम होना हो सकता है लीवर सिरोसिस का संकेत, इसीलिए जरूर से याद रखें ये बातें!

अचानक वजन कम होना हो सकता है लीवर सिरोसिस का संकेत, इसीलिए जरूर से याद रखें ये बातें!

लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। पाचन में सहायता के अलावा, यह एल्ब्यूमिन और पित्त जैसे एंजाइम भी पैदा करता है। लीवर में एक छोटा सा दोष भी कई बीमारियों का कारण बन सकता है। इन्हीं बीमारियों में से एक है लीवर सिरोसिस। जिसमें लीवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी साइलेंट किलर की तरह है। डिप्थीरिया के लक्षण

शुरुआत में इसका पता नहीं चलता और फिर यह जानलेवा साबित होता है। अगर किसी व्यक्ति का वजन अचानक कम हो रहा है या कमजोरी महसूस हो रही है, तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लिवर गैस्ट्रो विभाग के सर गंगाराम अस्पताल संस्थान के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अनिल अरोड़ा बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति का लीवर खराब (लिवर डैमेज) होता है तो यह अपने आप ठीक होने लगता है। इस प्रक्रिया के दौरान एक टिश्यू का निर्माण होता है। इसे निशान टिश्यू कहा जाता है।

यही टिश्यू लीवर में रक्त के प्रवाह को कम करते हैं और इसके कार्य करने की क्षमता को भी कम करता है। ये टिश्यू जितने अधिक बढ़ते हैं, लीवर की क्षमता उतनी ही कम होने लगती है। कई बार लीवर पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है। डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी के लक्षण का तुरंत पता नहीं चलता है। हालांकि, जो लोग बहुत अधिक शराब पीते हैं या मोटापे और मधुमेह के रोगी हैं, उन्हें ये बीमारी होने की संभावना अधिक है। हालांकि, समय रहते लक्षणों को पहचानकर लीवर सिरोसिस को नियंत्रित किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

ये हैं प्रमुख लक्षण

डॉ. अनिल के अनुसार लीवर सिरोसिस के रोगियों को भूख कम लगती है। वह थका हुआ महसूस करता है। इसलिए इस रोग से पीड़ित रोगी का वजन भी अचानक से कम होने लगता है। इसके अलावा, अगर आपको मामूली चोट लगती है और बहुत ज्यादा खून बहने लगता है, तो यह भी लीवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है।

ADVERTISEMENT

ये बातें याद रखें

डॉक्टरों के मुताबिक, जिन लोगों में लिवर सिरोसिस के लक्षण दिखाई देते हैं। वे तुरंत शराब पीना बंद कर देते हैं। अपने आहार में प्रोटीन और विटामिन शामिल करें। कम वसा वाला खाना खाएं। क्योंकि इससे फैटी लीवर की समस्या हो सकती है। जो इस बीमारी को और भी गंभीर बना देता है।

(लेख साभार – प्रो. डॉ. अनिल अरोड़ा, लिवर गैस्ट्रो विभाग के सर गंगाराम अस्पताल संस्थान के अध्यक्ष)

06 Nov 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT