ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
List Of Bigg Boss Female Winners And What They Are Doing Now

Bigg Boss 17 देखने से पहले जानिए उन 8 फीमेल सेलेब्स के बारे में जो बन चुकी हैं विनर और अब वो कहां हैं

टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है। Bigg Boss-17 शुरू हो गया है और लोगों को घर में आए सदस्यों के बारे में भी पता चल गया है। शो में इस बार अंकिता लोखंडे से लेकर रिंकू धवन, ऐश्वर्या शर्मा, मनारा चोपड़ा औ पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोहरा समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। इन सेलेब्स को देखने के बाद मन में एक बार शो के पुरानी फीमेल सेलेब्स जरूर याद आती हैं जिन्होंने शो में आकर अपनी लोकप्रियता को कई गुणा बढ़ा लिया था। कहां बिजी हैं शो के ये पुराने फीमेल कंटेस्टेंट जिन्होंने लोगों के दिल के साथ शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी।

झलक दिखला जा की होस्ट बनेंगी तेजस्वी प्रकाश

Tejasswi Prakash
Image Source- Instagram

तेजस्वी प्रकाश की लोकप्रियता बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद कई गुणा बढ़ी है। बिग बॉस से निकलते ही उनके हाथ एकता कपूर की नागिन 6 आ गई थी। नागिन के सभी सीजन में ये सीजन सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीज़न रहा है। इसके साथ ही तेजस्वी के पास बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। बिग बॉस जीतने के बाद ही एक्ट्रेस ने एक कार और फ्लैट भी खरीदा था। अब ये चर्चाएं हैं कि तेजस्वी झलक दिखला जा के नए सीज़न की मेजबानी कर सकती हैं।  

बेबी मून में बिजी हैं रुबीना दिलैक

Rubina Dilaik
Image Source- Instagram

बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक ने शो जीतने के बाद कुछ दिनों के लिए शक्ति शो में काम किया था। एक्ट्रेस छोटे प्रोजेक्ट्स करते रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं। फिलहाल रुबीना प्रेगनेंट हैं और अपने पति अभिवन शुक्ला के साथ एल ए में लंबे बेबीमून पीरियड को एंजॉय कर रही हैं।

मदरहुड एंजॉय कर रही हैं दीपिका कक्कड़

Dipika Kakkar
Image Source- Instagram

बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय बेटे को जन्म दिया है और वो अपनी लाइफ के इस समय में अपना पूरा ध्यान अपने बेटे पर देना चाहती हैं। शो जीतने के बाद एक्ट्रेस को लोगों ने टीवी शो कहां हम कहां तुम और ससुराल सिमर का 2 में देखा है। वैसे एक्ट्रेस अपने पर्सनल व्लॉग से हमेशा कंटेन्ट देती रहती हैं। 

ADVERTISEMENT

लाइमलाइट से दूर हैं शिल्पा शिंदे

shilpa shinde
Image Source- Instagram

बिग बॉस 11 में किचन क्वीन बनकर लोगों का दिल जीतने वाली शिल्पा शिंदे इन दिनों लाइम लाइट से दूर हैं। एक्ट्रेस को लोगों ने इस शो के पहले शो भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी के रूप में देखा था। शो की विनर बनने के बाद शिल्पा ने गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान, झलक दिखला जा और मैडम सर में काम किया है, लेकिन इनमें से कोई भी उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से सफल प्रोजेक्ट था। 

मदरहुड और वर्क लाइफ बैलेंस कर रही हैं न्यू मॉम गौहर खान

बिग बॉस 7 में अपनी नो नॉनसेंस वाली इमेज से लोगों का दिल जीत चुकी गौहर खान ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने तेजी से वजन कम किया है और काम की शुरुआत भी की है।

काम कर रही हैं उर्वशी ढोलकिया

Urvashi Dholakia
Image Source- Instagram

बिग बॉस 6 की विनर बनी उर्वशी टीवी पर अकसर किसी न किसी किरदार में दिख जाती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने नागिन में काम किया था। हाल ही में लोगों ने उन्हें टीवी सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में भी देखा है।

वेब की दुनिया से जुड़ गई हैं जूही परमार

Juhi Parmar
Image Source- Instagram

बिग बॉस 5 जीतने वाली जूही परमार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने शो जीतने के बाद कर्मफल दाता शनि में काम किया था। इसके बाद कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शो ये मेरी फैमिली से डिजिटल स्पेस में डेब्यू किया है।

ADVERTISEMENT

श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari
Image Source- Instagram

बिग बॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी अपने करियर के सबसे फैशनेबल स्टेज में हैं। एक्ट्रेस अकसर इंडीपेंडेंट प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं। अब उन्हें लोग रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखेंगे।

16 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT