टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है। Bigg Boss-17 शुरू हो गया है और लोगों को घर में आए सदस्यों के बारे में भी पता चल गया है। शो में इस बार अंकिता लोखंडे से लेकर रिंकू धवन, ऐश्वर्या शर्मा, मनारा चोपड़ा औ पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोहरा समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। इन सेलेब्स को देखने के बाद मन में एक बार शो के पुरानी फीमेल सेलेब्स जरूर याद आती हैं जिन्होंने शो में आकर अपनी लोकप्रियता को कई गुणा बढ़ा लिया था। कहां बिजी हैं शो के ये पुराने फीमेल कंटेस्टेंट जिन्होंने लोगों के दिल के साथ शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी।
झलक दिखला जा की होस्ट बनेंगी तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश की लोकप्रियता बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद कई गुणा बढ़ी है। बिग बॉस से निकलते ही उनके हाथ एकता कपूर की नागिन 6 आ गई थी। नागिन के सभी सीजन में ये सीजन सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीज़न रहा है। इसके साथ ही तेजस्वी के पास बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। बिग बॉस जीतने के बाद ही एक्ट्रेस ने एक कार और फ्लैट भी खरीदा था। अब ये चर्चाएं हैं कि तेजस्वी झलक दिखला जा के नए सीज़न की मेजबानी कर सकती हैं।
बेबी मून में बिजी हैं रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक ने शो जीतने के बाद कुछ दिनों के लिए शक्ति शो में काम किया था। एक्ट्रेस छोटे प्रोजेक्ट्स करते रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं। फिलहाल रुबीना प्रेगनेंट हैं और अपने पति अभिवन शुक्ला के साथ एल ए में लंबे बेबीमून पीरियड को एंजॉय कर रही हैं।
मदरहुड एंजॉय कर रही हैं दीपिका कक्कड़

बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय बेटे को जन्म दिया है और वो अपनी लाइफ के इस समय में अपना पूरा ध्यान अपने बेटे पर देना चाहती हैं। शो जीतने के बाद एक्ट्रेस को लोगों ने टीवी शो कहां हम कहां तुम और ससुराल सिमर का 2 में देखा है। वैसे एक्ट्रेस अपने पर्सनल व्लॉग से हमेशा कंटेन्ट देती रहती हैं।
लाइमलाइट से दूर हैं शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 में किचन क्वीन बनकर लोगों का दिल जीतने वाली शिल्पा शिंदे इन दिनों लाइम लाइट से दूर हैं। एक्ट्रेस को लोगों ने इस शो के पहले शो भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी के रूप में देखा था। शो की विनर बनने के बाद शिल्पा ने गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान, झलक दिखला जा और मैडम सर में काम किया है, लेकिन इनमें से कोई भी उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से सफल प्रोजेक्ट था।
मदरहुड और वर्क लाइफ बैलेंस कर रही हैं न्यू मॉम गौहर खान
बिग बॉस 7 में अपनी नो नॉनसेंस वाली इमेज से लोगों का दिल जीत चुकी गौहर खान ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने तेजी से वजन कम किया है और काम की शुरुआत भी की है।
काम कर रही हैं उर्वशी ढोलकिया

बिग बॉस 6 की विनर बनी उर्वशी टीवी पर अकसर किसी न किसी किरदार में दिख जाती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने नागिन में काम किया था। हाल ही में लोगों ने उन्हें टीवी सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में भी देखा है।
वेब की दुनिया से जुड़ गई हैं जूही परमार

बिग बॉस 5 जीतने वाली जूही परमार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने शो जीतने के बाद कर्मफल दाता शनि में काम किया था। इसके बाद कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शो ये मेरी फैमिली से डिजिटल स्पेस में डेब्यू किया है।
श्वेता तिवारी

बिग बॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी अपने करियर के सबसे फैशनेबल स्टेज में हैं। एक्ट्रेस अकसर इंडीपेंडेंट प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं। अब उन्हें लोग रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखेंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स