ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Lisa haydon, third pregnancy, announcement,

तीसरी बार मां बनने वाली हैं लीजा हेडन, इस क्यूट वीडियो को शेयर कर जताई खुशी

कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ में विजयलक्ष्मी का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) शादी के बाद बॉलीवुड में न के बराबर नज़र आई हैं। वे अपने पति और बच्चों के साथ एक खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं। फिल्मों से दूर होने के बावजूद लीजा हेडन (Lisa Haydon) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक खास अनाउंसमेंट किया है। लीजा ने बताया कि वो तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। यह अनाउंसमेंट उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। बता दें लीजा पहले से ही दो बच्चों की मां हैं।
https://hindi.popxo.com/article/celebs-who-have-not-gained-weight-post-pregnancy-in-hindi
लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपने तीसरी बार मां बनने की अनाउंसमेंट की। इस वीडियो में उनकी खुशी साफ नजर आ रही है। वीडियो के कैप्शन में लीजा ने ड्यू डेट भी बताई है। संभावना है कि लीजा जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। साथ ही लीजा ने यह भी बताया कि इस बार वो एक बेटी को जन्म देने वाली हैं। खास बात यह है कि इस खुशी को शेयर करने में उनका बड़ा बेटा जैक भी उनके साथ था। वीडियो में लीजा बहुत प्यार से अपने बेटे से पूछती हैं कि उसकी मां के पेट में क्या है तो जैक बहुत एक्साइटेड होकर कहता है कि ये उसकी ‘बेबी सिस्टर’ है। आप भी देखिये मां-बेटे का ये क्यूट वीडियो। 
 
लीजा हेडन (Lisa Haydon) अपनी पिछली दो प्रेगनेंसी की खूबसूरत तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। इस दौरान वो कई बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं। खास बात यह है कि पहली दो प्रेगनेंसी के दौरान लीजा हेडन (Lisa Haydon) को किसी भी तरह के स्ट्रेच मार्क्स नहीं हुए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी थी, जब एक फैन ने उनसे पुछा था कि आप अपने प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए क्या करती हैं? तब उन्होंने जवाब दिया था कि किस्मत से मुझे दोनों प्रेगनेंसी में स्ट्रेच मार्क्स हुए ही नहीं। अब लीजा के तीसरी प्रेगनेंसी की तस्वीरें आने का इंतज़ार है।

बता दें कि लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने पिछले साल 2020 के जनवरी महीने में ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अपने दूसरे बेटे का नाम उन्होंने लियो रखा। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया। मालूम हो कि साल 2016 में लीजा हेडन डीनो लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। शादी के बाद लीजा फैमिली के साथ हॉन्गकॉन्ग में रहती हैं। साल 2017 में लीजा ने बड़े बेटे जैक को जन्म दिया था। शादी से पहले लीजा ‘क्वीन’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्में में नज़र आ चुकी हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/abhinav-shukla-out-of-bigg-boss-14-shocking-elimination-in-hindi-941608

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

09 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT