अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा अपनी पैन-इंडिया फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में एंटर करने के लिए तैयार हैं। वह इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म को पुरी जगन्नाथ और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। अब फिल्म अपनी रिलीज की ओर बढ़ रही है और इस वजह से लाइगर को हिट बनाने के लिए एक्टर्स जमकर प्रमोशनल एक्टिविटी में बिजी हैं। विजय और अनन्या अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं और इसके लिए फैंस से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में उन्हें फिल्म का प्रमोशन करने से रोक दिया गया।
प्रमोशन करने से क्यों अनन्या और विजय को रोका गया?
जानकारी के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लाइगर के प्रमोशन के लिए नवी मुंबई के एक मॉल में पहुंचे थे। हालांकि, जैसे ही फैंस ने विजय को देखा वो काफी क्रेजी हो गए। यहां तक कि कुछ फीमेल फैंस बेहोश भी हो गईं और कुछ तो रोने लग गईं और सभी विजय वी लव यू चिल्लाने लगे। थोड़ी ही देर में यह परिस्थिति हाथ से बाहर निकल गई क्योंकि फैंस सेंटर स्टेज की तरफ आ गए। इस वजह से ईवेंट के बीच में ही विजय और अनन्या को वहां से बाहर निकाला गया।
एक सोर्स ने लीडिंग डेली को बताया, जिस वक्त विजय स्टेज पर पहुंचे, तो फैंस काफी शोर करने लग गए। ऑर्गेनाइजर और वॉलंटीयर इस वजह से काफी शॉक थे क्योंकि फीमेल फैंस बोहेश हो गई थीं और कुछ लड़कियां रोने लग गई थीं। कई लोगों के हाथ में विजय के स्केच और पोस्टर थे। साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस से मराठी में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लाइगर रिलीज डेट
इस फिल्म में माइक टायसन और राम्य कृष्णन भी हैं और यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को रिलीज किया जा चुका है और फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। लाइगर का क्रेज देखकर हमें लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने वाली है।