कभी सोचा है कि कोई भी अच्छा काम शुरू करने के पहले हम भगवान गणेश की पूजा करके ही क्यों शुरु करते हैं। भगवान के जीवन की ऐसी कई कहानियां आपने बड़े-बुजुर्गों से सुनी होगी जो जीवन से जुड़े बहुत सारी छोटी बड़ी सीख देने वाली हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि बप्पा की मूर्ति या प्रतिमा अपने आप में आपको जीवन से जुड़ी कई जरूरी बातें सिखाती हैं। ध्यान से भगवान को देखेंगे तो पाएंगे कि उनके बैठने से तरीके से लेकर शरीर के हर अंग में छुपे हैं ये लाइफ लेसन। देखिए-
बड़ा सिर
भगवान गणेश की हर प्रतिमा में आपने नोटिस किया होगा कि उनका सिर काफी बड़ा बनाया जाता है। दरअसल, भगवान का बड़ा सिर ये बताता है कि इंसान को हमेशा बड़ा सोचना चाहिए और छोटी-छोटी बातों को छोड़ देना चाहिए।
छोटी-छोटी आंखें
भगवान गणेश की छोटी-छोटी आंखें काँन्सेन्ट्रेशन यानी एकाग्रता का प्रतीक हैं। जीवन में कुछ भी करने के लिए मन को एकाग्र करना सभी के लिए जरूरी है, फिर चाहे वो करियर हो या कुछ भी और।

बड़े कान
भगवान गणेश के बड़े-बड़े कान हमें बातों को ध्यान से सुनने और सहनशक्ति बढ़ाने का संदेश देते हैं। ऐसा इसलिए की समझदारी और बुद्धिमत्ता हमेशा किसी को पूरे पेशेन्स से देखने और ऑब्जर्व करने से आती है।
मिला हुआ सिर और शरीर
भगवान गणेश का सिर हाथी का है और उनका सिर और शरीर आपस में मिला हुआ प्रतीत होता है। ये लोगों को ये सीख देता है कि मनुष्य को जीवन के सभी द्वंद और विरोधाभासों को स्वीकार करके और संतुलित करते हुए चलना चाहिए ।

सूंड़
बप्पा की सूंड़ ये समझाती है कि जीवन में अनूकूल क्षमता यानि बदलते परिवेश के साथ बदलना या एडजस्ट करना बहुत जरूरी है और अच्छी एफिशिएंसी (कार्य क्षमता ) को हमेशा सम्मान मिलत है।
टूटा हुआ दांत
ऐसा कहते हैं कि भगवान गणेश का टूटा हुआ दांत महाभारत लिखने के लिए बलिदान किया गया था। ये बात हमें अपने काम के प्रति ऐसी ही दृढ़ता बनाए रखने की सीख देता है।

भगवान की कुल्हाड़ी
बप्पा की कुल्हाड़ी सभी प्रकार के मटीरियलिस्टिक बंधनों से दूर होने की सीख देता है ताकि हम एक अच्छे इंसान बन सकें।
गणेश का आसन
भगवान गणेश की बैठने या आसन में एक हाथ का आशीर्वाद देने के लिए उठा रहना ये बताता है कि हर व्यक्ति को अपने अपनों की सुरक्षा और पोषण का ध्यान देना चाहिए।
पैर रखने का तरीका
भगवान गणेश की ज्यादातर प्रतिमाओं में उनका एक पैर जमीन से सटा और दूसरा पैर उठा हुआ होता है। ये दर्शाता है कि जीवन में धार्मिक और भौतिक दुनिया के बीच सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए।

बड़ा पेट
भगवान गणेश का बड़ा पेट ये सिखाता है कि जीवन में होने वाली सभी सुखद और दुखद बातों को आपको पचा लेना चाहिए और इसका बहुत बड़ा तूल नहीं बनाना चाहिए।
चूहा
भगवान गणेश का वाहन चूहा इच्छाओं का प्रतीक है। ये सिखाता है कि जीवन में इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए, नहीं तो बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स