फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह, राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को उड़ाने वाली पहली और इकलौती फीमेल पायलट हैं। शिवांगी की राफेल प्लेन को उड़ाने की जर्नी 2020 में शुरू हुई थी। इससे पहले वह भारतीय वायु सेना (IAF) की टुकड़ी का हिस्सा थीं, जिसने फ्रांस में आयोजित की गई Orion War Exercise में हिस्सा लिया था।
वह राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला लड़ाकू पायलट हैं और पंजाब के अंबाला स्थित वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का भी हिस्सा हैं। इंडिया टुडे को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने कहा, ”मैंने अपने हर कदम पर कुछ नया सीखा है, फिर चाहे वो MiG-21 Bison को उड़ाना हो या फिर राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को उड़ाना हो।”
बता दें कि शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी हैं और उन्होंने 2017 में भारतीय एयर फोर्स को ज्वॉइन किया था। वह भारतीय एयर फोर्स के महिला फाइटर पायलट्स के सैकेंड बैच में थीं। 2020 में राफेल पायलट के लिए शिवांगी ने मुश्किल सेलेक्शन प्रोसेस को क्लीयर किया था और इसी के बाद वह राफेल की पहली और इकलौती महिला फाइटर पायलट बनी हैं।
राफेल को उड़ाने से पहले शिवांगी ने MiG-21 Bison एयरक्राफ्ट को उड़ाया हुआ है। बता दें कि राफेल जेट्स का पहला बैच भारत में जुलाई 29 2020 को पहुंचा था। वहीं इंडियन एयर फोर्स के 36 राफेल फाइटर जेट्स पिछले साल दिसंबर में फ्रांस से लैंड हुए थे।
जब शिवांगी सिंह से मिलीं कंगना रनौत
जैसा कि आप भी जानते होंगे कि जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में कंगना रनौत फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इसी बीच हाल ही में कंगना रनौत को अमृत रत्न 2023 में इंवाइट किया गया था, जहां उनकी मुलाकात लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह से हुई। शिवांगी सिंह रियल लाइफ एयरफोर्स पायलट हैं तो वहीं कंगना रनौत अपनी फिल्म “तेजस” में फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं। हो सकता है कि कंगना की फिल्म की कहानी भी शिवांगी से प्रेरित हो। यहां बता दें कि ”तेजस” के ट्रेलर को 8 अक्टूर को रिलीज किया जा चुका है।