आप movies क्यों देखते हैं? ज़ाहिर है ज्यादातर लोगों का जवाब होगा entertainment.. पर क्या ये movies आपके दिमाग को किसी एक छोर पर लाकर खड़ा नहीं करतीं जहां आप उसी के हिसाब से सोचना शुरू करते हैं? तो इस बात से कैसे मुंह मोड़ा जाए कि मूवीज़ हमें सीख नहीं देतीं। हमारी बॉलीवुड मज़े-मज़े में हमें ऐसी कई बात ‘सिखा’ देती है जो असल जिंदगी में शायद ही हो…या फिर इतनी आसानी से कभी न हो जितनी आसानी से हमारी फिल्मों में दिखा दिया जाता है..तो आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों की सीख!! 😉
1. रहना है तेरे दिल में
लड़की की शादी fix होने के बाद भी आपका काम बन सकता है। बस थोड़ी अक्ल की ज़रूरत है। 😛
2. Cocktail
अपने बॉयफ्रेंड पर कभी भरोसा न करें। आप ने नज़र घुमायी नहीं कि उसकी नज़रें कहीं और अटक जाती हैं।
3. प्यार का पंचनामा
लड़कियां कभी खुश हो ही नहीं सकती!! आप उन पर पैसे खर्च करते हैं, उन्हें प्यार करते हैं, उनके नखरे उठाते हैं लेकिन वो तब भी खुश नहीं होंगी!! Really?? get a life boys!!
4. वीर-ज़ारा
आप किसी भी देश की सरहद पार कर सकते हैं पाकिस्तान की भी…और हां..अगर किसी पाकिस्तानी नागरिक को सीमा पार करानी हो तो आप सुपरहीरो बन जाएंगे…बस शर्त ये होनी चाहिए कि वो खूबसूरत हो! 😉
5. रांझणा
एक stalker प्यार में पागल आशिक भी नजर आ सकता है…
6. हंसी तो फंसी
शादी 6 फेरों की ही होनी चाहिए.. क्योंकि अक्सर सारे फैसले सातवें फेरे में होते हैं।
7. Tanu Weds Manu
रिश्ते के लिए जाते वक्त ज़बरदस्ती सभ्य बनने की ज़रूरत नहीं है। जिसे आपको पसंद करना होगा वो आपको शैम्पेन और गोल्ड फ्लेक के साथ भी पसंद कर ही लेगा।
8. Tanu Weds Manu Returns
आदमी को तब अपनी बीवी बहुत पसंद आती है जब वो उससे अलग हो जाता है। उससे तंग आने के बावजूद वो उसी लड़की के प्यार में पड़ेगा जो उसकी बीवी जैसी लगती है।
9. दिल धड़कने दो
पीठ पीछे बात करने से अच्छा सामने बात करो.. शायद सामने वाले को समझ आ जाए और आपकी बात भी बन जाए…फिर सामने वाला आपके मम्मी पापा ही क्यों न हो!! :p
10. बजरंगी भाईजान
सिर्फ़ नेपाल ही नहीं आप पड़ोसी पाकिस्तान में भी बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं बशर्ते आप बजरंगबली के भक्त हों और झूठ न बोलते हों।
11. ये जवानी है दीवानी
अगर किसी को शिद्दत से चाहते हैं तो 8 साल तक सिंगल बैठे रहें, क्या पता वो आपको मिल ही जाए। 😛
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें: ये 7 Sexy Songs बना देंगे आपका ‘मूड’
यह भी पढ़ें: ये 7 काम वो आपकी दीवानगी में ही कर सकता है