नीति टेलर बस 15 साल की थीं जब उन्होंने शो बिज में एंट्री की थी। आज वह टीवी की जानी-मानी टेली स्टार में एक हैं। उनका चार्मिंग सेल्फ, ऑन प्वॉइंट फैशन लुक और शानदार एक्टिंग स्किल उन्हें फैन का पसंदीदा स्टार बनाता है लेकिन एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो शायद आप भी नहीं जानते हैं। काफी देर तक डिटेक्टिव बनने के बाद मेरे हाथ नीति के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य लगे हैं तो चलिए आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं।
एक्टर नहीं टीचर बनना चाहती थीं नीति

जब नीति मुंबई आई थीं तो उनके दिमाग में केवल एक ही गोल था और वो पढ़ाई पर ध्यान देना था लेकिन जिंदगी के उनके लिए कुछ अन्य प्लान थें। कैसी ये यारियां एक्ट्रेस ने इस फैक्ट के बारे में पहले भी बताया कि वह टीचर बनना चाहती थीं। हालांकि, अचानक ही उनके पास बालाजी शो के ऑडिशन के लिए फोन आया और उसके बाद क्या हुआ ये हम सबको पता है।
शॉकिंग ब्लू बेबी एपिसोड
अधिकतर लोग ये नहीं जानते हैं कि नीति जन्म के तुरंत बाद कुछ वक्त के लिए मर गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह ब्लू बेबी (यानि की ऑक्सीजन की कमी के कारण जिन बच्चों का रंग नीला पड़ जाता है) थीं और वह कुछ मिनटों के लिए मर गई थीं लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बचा लिया और रिवाइव किया।
नो इंटीमेसी रूल
शादी के बाद नीति ने इंटीमेट सीन्स शूट करने से दूरी बना ली है। कई मीडिया इंटरेक्शन में एक्ट्रेस ने कंफेस किया है कि वह इस तरह के सीन करने के लिए बहुत शाय हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, ”मेरे पास बहुत सारे ओटीटी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन उनमें मुझे इंटीमेट सीन करने हैं और मैं ऐसा नहीं करना चाहती हूं। सही प्रोजेक्टू ढूंढने में वक्त लगता है।”
रिच फैमिली बैकग्राउंड

नीति एक वेल्थी मल्टी-रिलीजियस परिवार से आती हैं और वह अपने पेरेंट्स के बहुत क्लोज हैं। उनके पिता संदीप टेलर, गुजराती बिजनेसमेन हैं, जिनका गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम है।
नीति की पर्सनल एप

दिसंबर 2018 में नीति ने अपनी एप नीति टेलर लॉन्च की थी। इस एप के लिए उन्होंने न्यू-यॉर्क आधारित टेक फर्म के साथ कॉलेबोरेशन किया था और फैंस को कहा था कि वह इस एप के जरिए उन्हें पर्सन्लाइज्ड एक्सपीरियंस देना चाहती हैं। एप के लॉन्च पर उन्होंने कहा था, ”मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस पर एक्टिव रहूं और मैं वादा करती हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा एप को चेक करूंगी। मैं कई सारे कॉन्टेस्ट करूंगी और एक्साइटिंग ग्रैटिफिकेशन भी रखूंगी और यह टीवी से बहुत ज्यादा है। मैं अपने फैंस के साथ पर्सनली कनेक्ट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इस प्लैटफॉर्म पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में और बॉडी शेमिंग के बारे में भी बात करूंगी।”
फॉरएवर ऑप्टिमिस्ट
नीति ग्लास-हाफ-फुल जैसी हैं। एक लीडिंग डेली से बात करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी की फिलोसफी के बारे में बात की थी। नीति ने कहा था, ”लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतना खुश क्यों रहती हूं? मैं कहतीं हूं कि मैं खुद से प्यार करती हूं और आपके लिए कोई ऐसा नहीं कर सकता है। मैं अपनी जिंदगी में जो चीजें करती हूं वो दूसरों को खुश करने के लिए नहीं करनी, मैं खुद के लिए करती हूं।”