ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Leopard Enters Sets Of Dheeraj Dhoopar Show

OMG! शूटिंग के दौरान Saubhagyavati Bhava 2 के सेट पर घुसा तेंदुआ, जानिए फिर हुआ क्या

मायानगरी मुंबई से बीते कुछ महीनों में फिल्म सिटी में तेंदुए खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। कई मराठी और हिंदी सीरियल्स के सेट पर तेंदुए मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर फिल्मसिटी में तेंदुआ घुसने की घटना हुई है। हाल ही में सौभाग्यवती 2 के सेट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है जहां एक तेंदुआ घुस आया। देखते ही देखते सेट पर हड़कंप मच गया।

दरअसल, करणवीर बोहरा और सृति झा का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘सौभाग्यवती भव’ अपने दूसरे सीजन की तैयारी में है। टीवी एक्टर धीरज धूपर इन दिनों सीरियल ‘सौभाग्यवती भव: सीजन 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसे जल्द ही टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा। लेकिन पहले ही दिन सेट पर तेंदुआ आ गया। इसके बाद सेट पर हंगामा मच गया। देखते ही देखते सेट पर हड़कंप मच गया।

कुछ ऐसे हो गये थे हालात

4 सितंबर की शाम जब सेट पर शूटिंग चल रही थी तो तेंदुए के आने से सभी हैरान रह गए। इस बार सेट पर कुछ क्रू मेंबर्स और कास्ट मेंबर्स मौजूद थे। खूंखास तेंदुआ को देख वहां मौजूद लोगों की डर के मारे रूह कांप उठी। तेंदुआ सेट पर यहां-वहां मंडराता रहा, जिसे देखकर लोगों की सांसें फूल गईं। हालांकि डरने की कोई बात नहीं है, सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन चूंकि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, इसलिए लोग डरे हुए जरूर हैं। वहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रमुख सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। क्योंकि यह घटना कुछ ही दिनों में कई बार हो चुकी है। उन्होंने ये भी कहा था कि जब सेट पर ऐसे खूंखार जानवर खुलेआम घूमते हैं तो सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद होते हैं। सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। तेंदुओं के खुलेआम घूमने से एक बार फिर लोगों की जान खतरे में है।

पहले भी सेट पर आ चुके हैं जानवर

कुछ समय पहले ही 18 जुलाई को मुंबई के फिल्मसिटी में मराठमोली बाल कलाकार मायरा वैकुल के हिंदी धारावाहिक नीरजा और एक अन्य हिंदी धारावाहिक के सेट पर एक तेंदुए को घूमते देखा गया था। वहीं शोएब इब्राहिम के सीरियल ‘अजूनी’ के सेट पर भी ऐसा ही वाकया हुआ था। यहां पर तेंदुआ आया था, जिसके बाद शूटिंग को चार से पांच दिन के लिए रोक दिया गया था। बताया गया था कि यहां पर उसने एक कुत्ते पर भी हमला कर दिया था और उसे खा गया था। वहीं इसके पहले मराठी टीवी सीरियल के सेट पर भी तेंदुआ घुस आया था। इतना ही नहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर अजगर तो ‘नागिन 6’ के सेट पर सांप तक देखा गया था। 

ADVERTISEMENT

क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?

जानवरों का शूटिंग सेट पर आना कोई न बात नहीं है। आबादी वाले इलाके में वन पशुओं की आवाजाही के लिए खुद इंसान जिम्मेदार है। हम विकास के नाम पर जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं तो इससे जंगली जानवर आबादी वाले एरिया में आना-जाना शुरू कर देते हैं। वैसे एक तरह से कहा जाये तो तेंदुआ हमारे इलाके में नहीं घुसा है बल्कि हमने उसके इलाके को अपना घर बना लिया है।

06 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT