शादी किसी के भी जीवन के सबसे अहम फैसले में से एक होता है। शादी का मतलब है अपने पार्टनर को न केवल चुनना बल्कि पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना। हालांकि, कई बार जब शादीशुदा जोड़े के बीच चीजें सही नहीं चलती हैं तो वो एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। इसके लिए वो लीगल तरीके तलाक को अपनाते हैं। हालांकि, आप भी कभी न कभी सोचते होंगे न कि शादी खत्म करने का कोई न कोई बड़ा कारण होता होगा। उदाहरण के लिए मेंटल अब्यूज, डोमेस्टिक अब्यूज, मोनेटरी ईशू आदि।
इसी बीच मुंबई आधारति लॉयर और लीगल कॉन्टेंट क्रीएटर तान्या अपाचू कॉल ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया है। इसमें उन्होंने लोगों के तलाक लेने के पीछे बहुत ही अजीबोगरीब कारण बताए हैं, जिनके बारे में जानकर या तो आप हैरान हो जाएंगे या फिर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

एक केस ऐसा था जहां पति, अपनी पत्नी को इस वजह से तलाक देना चाहता था क्योंकि उन्होंने अपने हनीमून पर ‘वल्गर’ तरह से ड्रेसअप किया था। वहीं एक अन्य केस में पत्नी अपने पति से इसलिए अलग होना चाहती थी क्योंकि उनका पति उन्हें ‘बहुत ज्यादा प्यार और अटेंशन देता था’ और उनसे ‘लड़ाई नहीं करता था’।
एक अन्य मामला ये था कि पत्नी इस वजह से नाखुश थी क्योंकि पति UPSC की तैयारी कर रहा था और पत्नी को अधिक वक्त नहीं दे पाता था। अन्य मामला ऐसा भी था जहां पति इसलिए खुश नहीं था क्योंकि पत्नी ने उनके पैर छूने से मना कर दिया था या फिर वो खाना नहीं बना सकती थी क्योंकि पति बिना नाश्ता किए ही काम पर चला जाता था।
यहां देखें Video –
तान्या के इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शादीशुदा लोगों के लिए तलाक लेना कितना आसान है और इस देखकर वो काफी हैरान हो गए। कइयों ने कमेंट्स में ये भी कहा कि अरेंज मैरिज में लोगों को देखना चाहिए कि उन्हें पार्टनर में कैसी क्वालिटी चाहिए और नहीं तो उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए। यहां देखें लोगों का इस पर क्या कहना है –




आपको क्या लगता है ये रिश्ता खत्म करने के सही कारण हैं?