साल का अंत यानि विंटर ब्रेक का समय। साल के इस समय नए साल के स्वागत को लेकर लोग इतने उत्साहित होते हैं कि अधिकांश लोग दोस्तों या परिवार के साथ स्पेशल प्लान्स बनाते हैं। किसी नए शहर या नए अनुभव को एक्सप्लोर करना साल के इस समय कई लोगों के प्लान्स में शामिल होता है। कुछ लोग बाहर न जाकर शहर में ही हो रहे डीजे नाइट्स आदि की बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो काम के प्रेशर की वजह से विंटर ब्रेक के लिए या नए साल के लिए किसी तरह की प्लानिंग नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं और अब अफसोस कर रहे हैं तो हमारे इन टिप्स को अपनाकर अपने लिए एक परफेक्ट लास्ट मिनट आउटिंग प्लान कर सकते हैं।
1. फैमिली के साथ पिकनिक स्पॉट
फैमिली या दोस्तों के साथ कुछ होममेड और कुछ रेडीमेड स्नैक्स लेकर आसपास के किसी पिकनिक स्पॉट पर जाना हॉलीडे में मेमोरीज क्रिएट करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप बार्बेक्यू भी प्लान कर सकते हैं।
2. स्मॉल कार राइड
ऑनलाइन रिसर्च करके देखें कि आपके घर के आसपास ऐसी कौन सी जगह है जो अपने खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है। परिवार के साथ कुछ घंटों की ये राइड और क्लिक की गई तस्वीरें मूड को हैप्पी और फ्रेश करने के लिए काफी हैं। इन 7 जगहों के बिना अधूरी है ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ मसूरी की सैर
3. ऐतिहासिक स्पॉट
लगभग हर बड़े-छोटे शहर में वहां के कुछ खास ऐतिहासिक स्पॉट जरूर होते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ इन्हीं जगहों पर घूमकर आएं। यहां की भीड़ आपको बताएगी कि आप अकेले नहीं है जिसे ऐतिहासिक इमारतों और पुरानी कहानियों को एंजॉय करने में मजा आता है।
4. स्ट्रीट फूड स्पॉट्स
अगर आप फूड लवर हैं तो आपको अपने आसपास के फेमस स्ट्रीट फूड स्पॉट्स पर जाना और मुंह का जायका बदलना भी वेकेशन को एंजॉय करने के लिए मजेदार तरीका लगेगा। कॉफी या कुल्हड़ वाली चाय के साथ स्ट्रीट फूड और गप्पे भला कौन एंजॉय नहीं करता है।
5. मॉल या मार्केट प्लेस
अगर आप सिर्फ हॉलिडे सीजन के फील को महसूस करना चाहते हैं तो मॉल या अपने शहर के प्रसिद्ध मार्केट प्लेस में दोस्तों के साथ कुछ देर घूमना, थोड़ी शॉपिंग आप एंजॉय कर सकते हैं।
6. म्यूजियम, जू या पार्क
अगर घर में बच्चे हैं तो उनकी पसंद को देखते हुए आप उन्हें वेकेशन में म्यूजियम, पार्क, जू आदि की ट्रिप पर ले जा सकते हैं।
Happy New Year 2023 | जानिए नया साल मानाने के कुछ खास तरीके (Tips to Celebrate New Year in Hindi)