,सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी एक नहीं बल्कि कई कारणों से लोगों की निगाहों में चढ़ी थी। पाकिस्तानी महिला का देसी लड़के से प्यार में पड़ना जितनी बड़ी सॉफ्ट स्टोरी थी, उसके लिए सभी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर गैरकानूनी तरीके से देश की सीमा को लांघना अपने आप में काफी बड़ा गंभीर मुद्दा था। हालांकि इसके साथ इसमें कई बातें और भी जुड़ गई थी।

इन सबके बीच लोगों की राय की कोई सीमा थी ही नहीं, लेकिन एक लड़की ने राय इस लव स्टोरी पर कुछ ऐसी थी कि पूरे देश में उसकी बातें आज भी एक फ्रेज की तरह बोली जा रही है, लप्पू सा सचिन।

बता दें जब सीमा सचिन की लव स्टोरी पर काम कर रहे रिपोर्टर्स ने कपल के पड़ोस में रहने वाली मिथलेश भाटी से इस बारे में पूछा तो, मिथलेश ने कहा था, लप्पू सा सचिन है, झिंगुर सा लड़का, उससे प्यार करेगी वो?” सचिन के बारे में मिथलेश की ये बात लोगों को इतनी मजेदार लगी थी कि ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी और इसपर हर तरह के मीम्स, वीडियो, म्यूजिक वीडियो और कई तरह के कंटेन्ट बनाए गए थे। इसके बाद से मिथलेश इतनी फेमस हो चुकी हैं कि वो अब एक इंफ्लुएंसर बन गई है और उसका अपना इंस्टाग्राम पेज है जिसे 84 हजार लोगों ने फॉलो भी कर रखा है।
मिथलेश के इस पेज पर उन्हें यूट्यूबर कैरी मिनाटी को रोस्ट करते हुए भी देखा जा सकता है और विराट कोहली के रिश्तेदारों पर कमेंट करते हुए भी।
इतना ही नहीं उनके एक वीडियो में तो उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष भी किया है जो उनसे जगह-जगह बुलाकर वीडियो बनवाते हैं, लेकिन उन्हें किराया देना नहीं चाहते।
मिथलेश के पेज पर सीमा से रिलेटेड पोस्ट को हैं ही, उन्होंने और भी लाइफस्टाइल से रिलेटेड कुछ हल्की फुल्की वीडियो शेयर की है। उनके पेज पर कुछ पेड पोस्ट भी हैं। इनमें कुछ मजेदार भी हैं जैसे जब उन्होंने कैरीमिनाटी को रोस्ट किया है या एक एंकर के ये कहने पर कि अपना डायलॉग फिर से बोलिए तो उसी के नाम को लेकर अपने आइकॉनिक कमेंट को फिर से कहना।
कितना सही है ये ट्रेंड
सोशल मीडिया पर अचानक फेमस होने के बाद कई लोग कंटेन्ट मेकिंग में इंफ्लुएंसर की तरह एक्टिव हो जाते हैं, लेकिन ये ट्रेंड अपने आप में कई तरह की सोच के साथ आता है। किसी व्यक्ति को शेम करने वाले मिथलेश की बातें हंसने तक के लिए तो सही थी, लेकिन अब कई बातों पर रखी उनकी राय कितना तर्क संगत है और इससे लोग या सोसाइटी कैसे प्रभावित होगी, ये सोचने वाली बात है। जैसे आलिया के कपड़ों पर बनाया गया उनका ये वीडियो रिग्रेसिव सोच को सपोर्ट करता दिखता है।
तो आपको क्या लगता है, कमेंट सेक्शन में अपनी राय लिखकर हमें जरूर बताएं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स