लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन टोन को ईवन करता है, फाइन लाइंस को कम करता है और इसके अलावा भी लैक्टिक एसिड के कई सारे फायदे हैं। हालांकि, यह केवल एक स्किन केयर aide ही नहीं है बल्कि साथ ही आपके बालों और स्कैल्प के लिए भी यह बहुत ही अच्छा होता है। तो चलिए आपको बालों के लिए लैक्टिक एसिड के फायदों के बारे में डिटेल में बताते हैं।
बालों और स्कैल्प के लिए लैक्टिक एसिड
लैक्टिक एसिड एक आफ्टर AHAs है, जो दूध में पाया जाता है। इसकी बहुत सारी अच्छाइयां हैं और उनमें से एक है स्कैल्प एक्सफोलिएशन और स्कैल्प की स्किन को रिन्यू करना। साथ ही यह आपकी स्कैल्प के pH को बैलेंस करने में मदद करता है और प्रोडक्ट बिल्डअप को हटाता है, बालों की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और ब्रेकेज को कम करता है, डैंड्रफ दूर करता है और बालों को शाइनी बनानें में मदद करता है।
कैसे अपने डेली रूटीन में लैक्टिक एसिड को करें शामिल?
लैक्टिक एसिड के प्रोडक्ट्स
लैक्टिक एसिड बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में पाया जाता है। जैसे कि शैंपू, सीरम या फिर हेयर स्प्रे। एक्सफोलिएटिंग से आपकी स्कैल्प साफ रहती है और साथ ही बिल्डअप भी कम होता है। अगर आप लैक्टिक एसिड युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुद को वो बाल दे सकते हैं जो आप डिजर्व करते हैं। तो इस वजह जब आप अगली बार अपने बालों के लिए नए प्रोडक्ट खरीदें तो ध्यान रखें कि उसमें लैक्टिक एसिड हो।
हेयर केयर के लिए ऐसे करें लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल
आप इन तरीकों से बालों के लिए लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- सबसे पहले लैक्टिक एसिड को पानी में मिलाएं और ध्यान रखें कि आप दोनों को बराबर मात्रा में एक बाउल में मिलाएं।
- अब इस मिक्सचर को अपनी स्कैल्प पर दो से तीन मिनट के लिए मसाज करें।
- अब ठंडे पानी से बालों को अच्छे से साफ कर लें ताकि मिक्सचर आपके बालों में से निकल जाए। इसके बाद अपने बालों पर शैंपू लगाएं और सामान्य तरीके से साफ कर लें।
आपको हफ्ते में केवल एक या दो बार ही लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल करना चाहिए।
ऑवरयूज ना करें
भले ही लैक्टिक एसिड आपके बालों के लिए अच्छा हो लेकिन अगर आप जरूरत से अधिक इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल अधिक ड्राई, फ्रिजी और इची हो सकते हैं। इस वजह से हमेशा ध्यान दें कि आपकी स्कैल्प और बाल इस तरह के ट्रीटमेंट पर किस तरह का रिसपॉन्स दे रहे हैं ताकि आप उसके मुताबिक ही इन चीजों का इस्तेमाल करें।
अगर आप पहली बार लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आप इसका बालों में इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें क्योंकि सबके बालों पर लैक्टिक एसिड अलग तरीके से रिएक्ट करता है। ऐसे में जब आप इसे स्कैल्प पर सीधे लगाते हैं तो कहीं इसका एलर्जिक रिएक्शन ना हो इस वजह से पहले ही पैच टेस्ट कर लें।