न्यू मॉम पूजा बनर्जी ने शेयर की बेबी गर्ल की पहली तस्वीर, क्यूटनेस देख चेहरे पर आ जाएगी स्माइल
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों मदरहुड के हर मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं और साथ-साथ में फैन्स को अपनी न्यू लाइफ के अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। पूजा ने पहले अपने पति संदीप सेजवाल को एक चिट्टी लिखकर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया और अब उन्होंने अपनी बेटी से दुनिया को मिलवाया है। कहना होगा कि ट्यूल जैसे सॉफ्ट कपड़े में लिपटी नन्ही सना की तस्वीर इतनी प्यारी है कि इसे देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
पूजा ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करने के साथ उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, हमारी छोटी सी प्रिंसेस सना एस सेजवाल, जिसका जन्म 12 मार्च को हुआ है, हलो कहिए। तुम्हारे नन्हे कदम ने हमारे घर और दिल को प्यार से भर दिया है। तुम्हारे छोटे छोटे कदम दुनिया में बड़े फुटफ्रिंट्स बनाएं।मम्मी और पापा का ढेर सारा प्यार।
आगे पूजा ने फोटोशूट करने वाली फोटोग्राफर फाल्गुनी को भी उनकी बेटी का खूबसूरत तस्वीर खींचने और इस दौरान उसे प्यार से हैंडल करने के लिए धन्यवाद कहा है। एक्ट्रेस अपनी बिटिया को प्यार से गुलाबो भी कहती हैं।
इसके पहले एक्ट्रेस ने अपनी भी न्यूड कलर के गाउन में एक तस्वीर शेयर की थी जो उनके मैटरनिटी फोटोशूट से थी। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, विश्वास नहीं होता है कि जब मैं ये फोटोशूट कर रही थी तो तुम्हें इस दुनिया में आने में सिर्फ 10 दिन बचे थे। तुमने पहले ही मुझे बहुत प्यार दिया है, तुम मुझे बहुत अच्छी तरह समझती हो, तुम मेरी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान बहुत खूबसूरत बच्ची की तरह रही और मैं जानती हूं एक इंसान के तौर पर भी तुम अंदर और बाहर से खूबसूरत होगी।