टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पहले शो कहे न कहे में किंजल पांडे के किरदार के बाद से ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग एंजॉय करती हैं और फैन्स से कनेक्टेड रहने के लिए हमेशा अपने ट्रिप्स और फोटोशूट के अपडेट शेयर करती रहती हैं। इस साल कान्स के रेड कार्पेट में डेब्यू करने वाली इश एक्ट्रेस ने अब फैन्स के साथ अपने पेरिस वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। पेरिस वेकेशन से उनके पोस्ट ये इशारा करते हैं कि एक्ट्रेस इस ट्रिप में अकेली नहीं, बल्कि अपने बॉयफ्रेंड के रूप में पहचाने जाने वाले बिजनेसमैन गुलाम गूज दिवानी के साथ हैं। एक्ट्रेस ने मशहूर आइफिल टॉवर के सामने खड़े होकर अपनी और गुलाम गूज दिवानी की एक वीडियो भी शेयर की है।
वैसे पेरिस में ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स, गलियां, आर्ट गैलरी घूमते हुए क्रिस्टल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो जितना घूमने के लिए इंस्पायर करते हैं, उतनी ही ट्रैवल फैशन गोल्स भी सेट करते हैं। देखिए पेरिस में एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें-
व्हाइट फ्लेयर्ड ड्रेस
एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें स्पैनिश आर्टिस्ट पाब्लो पिकासो की तस्वीरों के लिए जाने जानी वाले आर्ट गैलरी से शेयर की हैं। इस मौके के लिए क्रिस्टल ने व्हाइट फ्लोई ड्रेस के साथ कॉर्सेट लेदर बेल्ट स्टाइल किया था। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने बालों को बन बनाया था और व्हाइट शूज से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
बॉस इन ब्लैक
शहर में घूमते हुए एक्ट्रेस ने लेदर पैंट्स के साथ सी-थ्रू ब्लैक कॉलर्ड शर्ट पहना था जिसके अंदर एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्रालेट स्टाइल किया था। रात में किसी शहर के मार्केट प्लेस को एक्सप्लोर करने के लिए एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट है।
ब्राइट बॉडीकॉन
एक्ट्रेस ने रात में आइफिल टॉवर के सामने ऑरेंज टी लेंथ बॉडीकॉन, लेदर जैकेट और शूज में अपनी तस्वीर क्लिक करवाई है।
गॉर्जियस ग्रीन
क्रिस्टल ने दिन में शहर घूमने के ्लिए ग्रीन ट्राउजर और ग्रीन ओवरसाइज शर्ट के साथ व्हाइट स्ट्रैपी क्रॉप टॉप स्टाइल किया था।
काम की बात करें तो क्रिस्टल के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं। इनमें एक्ट्रेस का नया वेब शो फितरत शामिल है। इसके अवाला ऐसी रिपोर्ट भी आ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।