सोशल मीडिया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये फैंस सीधा अपने पसंदीदा सितारों के संपर्क में रह सकते हैं। सेलिब्रिटीज भी अपनी नई-नई पिक्चर्स से लेकर आने वाली मूवी और बहुत सी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक पहुंचाते रहते हैं। मगर ये माध्यम उस समय खतरनाक साबित हो जाता है जब कोई सिरफिरा फैन इन सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लेता है। कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया।
कृति ने ट्वीट कर दी जानकारी
अकाउंट हैक होने के कुछ समय बाद खुद कृति सेनन ने ट्वीट कर सभी को ये जानकारी दी कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, इसलिए कोई भी उसपर अपनी प्रतिक्रिया न दे।
GUYS MY INSTAGRAM ACCOUNT IS HACKED! Pls do not respond!
— Kriti Sanon (@kritisanon) September 3, 2018
कार्तिक आर्यन ने भी चेताया
प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कृति सेनन के अकाउंट हैक हो जाने की बात बताई। इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने लोगों से अपील की है कि वो कृति सेनन के ऑफिशियल अकाउंट पर रेस्पॉन्ड न करें, क्योंकि वो अकाउंट हैक हो चुका है।
हैकर ने पोस्ट किया फैन पेज
आपको बता दें कि कृति सेनन का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने उन्हीं के फैन पेज के लाइक बढ़ाने के लिए पोस्ट शेयर किए। जब फैंस को अकाउंट हैक होने के बारे में पता चला तो हैकर ने कृति की कुछ पिक्चर्स शेयर कर फैंस को यकीन दिलाने की कोशिश करते हुए लिखा कि ऐसा कुछ नहीं है। मगर तब तक कृति अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दे चुकी थीं।
हैकर से वापस लिया अकाउंट
इंस्ट्राग्राम पर कृति सेनन के 1 करोड़ 29 लाख फॉलोवर हैं। ऐसे में हैकर द्वारा कृति का अकाउंट हैक हो जाना बड़ी बात है। हैक होने के कुछ समय बाद ही कृति की टीम अकॉउंट को हैकर के कब्जे से छुड़ाने में लग गई और काफी मशक्कत के बाद उनकी टीम ने अकाउंट को हैकर से आजाद करा लिया। इस बात की जानकारी भी कृति ने ट्वीट के माध्यम से दी।
Ok my instagram is back!! A biggg thank you to Freyan, Nikita and Varun Katoch who helped me and got it back so soon! ♥️♥️ 🤗🤗
— Kriti Sanon (@kritisanon) September 3, 2018
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
ये क्या ! कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कर ली ‘लुक्का छुप्पी’ शादी ?
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की “नो फ़िल्टर” सेल्फ़ी, फैंस बोले नेचुरल ब्यूटी हो तो ऐसी
प्रीति ज़िंटा ने पहनी पति की गिफ्ट की हुई बिकिनी, फैंस बोले फिरंगी और सेक्सी
वीडियो: ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक ने खोला अपनी फिटनेस का राज़, फैंस बोले पावर गर्ल