ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ये क्या ! कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कर ली ‘लुक्का छुप्पी’ शादी ?

ये क्या ! कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कर ली ‘लुक्का छुप्पी’ शादी ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म “हीरोपंती” से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद कृति वरुण धवन के साथ “दिलवाले”, सुशांत सिंह राजपूत के साथ “राब्ता” और “बरेली की बर्फी” में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आईं। इंडस्ट्री में बिना किसी गॉड फादर के महज 4 फिल्मों में काम करने के बाद ही कृति ने ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलने आई हैं। फ़िलहाल कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के साथ अपनी एक फोटो को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।

कार्तिक आर्यन के साथ शादी की फोटो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस फोटो में कार्तिक आर्यन क्रीम कलर की शेरवानी पहने और सिर पर शादी की पगड़ी बांधे दूल्हा बने नज़र आ रहे हैं जबकि कृति सेनन गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर दुल्हन बनी हुई हैं। गले में शादी की वरमाला डाले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने एक दूसरे का हाथ भी पकड़ रखा है। इससे पहले कि आप इस फोटो को देखकर ये सोचें कि दोनों ने शादी कर ली है, तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल ये इन दोनों की आने वाली फिल्म “लुक्का छुप्पी” के लुक टेस्ट की फोटो है, इनकी शादी की नहीं।

कृति हैं इस साल की ‘बेस्ट स्टाइल आइकॉन ऑफ़ दि ईयर’  

हाल ही में बैंकॉक में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स 2018 में कृति को ‘बेस्ट स्टाइल आइकॉन ऑफ़ दि ईयर’ के अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। आईफा अवॉर्ड्स के दौरान कृति सेनन के पहने हुए सिल्वर कलर के प्रिंसेस बॉलगाउन की काफी तारीफ हुई थी। कृति के इस प्रिंसेस बॉलगाउन को डिजाइन किया था फिलीपींस बेस्ड फैशन डिजाइनर मार्क बमगर्नर ने। वहीं इस खास अवसर के लिए कृति का मेकअप जाने- माने बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट एड्रियन जैकब्स ने किया था।

1

ADVERTISEMENT

सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर के चर्चे

अपनी फिल्मों और फैशन सेंस के अलावा कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने अफेयर की चर्चाओं को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दोनों एक साथ फिल्म “राब्ता” में नज़र आये थे। तब से ही दोनों के अफेयर की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। हालांकि न तो कृति सेनन ने और न ही सुशांत सिंह राजपूत ने इस बात पर खुलकर कभी बात की। मगर अंकिता लोखंडे के साथ हुए सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप की वजह कृति सेनन से उनकी नजदीकियों को ही समझा जाता है।

आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।

इमेज सोर्सः Instagram 

ये भी पढ़ें 

ADVERTISEMENT

तो ये थी आईफा अवॉर्ड्स में कृति सेनन के ‘बेस्ट स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ बनने की वजह!

अपनी कार से उतर कर सड़क पर नाचने लगी ये फेमस टीवी एक्ट्रेस, मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी

आखिर किस ख़ुशी में इतना जमकर डांस कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो

27 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT