मीना कुमारी भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे सम्मानित दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली मीना कुमारी को हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ भी कहा जाता था। उनके किरदारों की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा का विषय रही है और उस समय भी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट अखबार के गपशप कॉलमों में एक्ट्रेस के बारे में लिखना पसंद करते थे। मीना कुमारी ने 50 से लेकर 70 के दशक की शुरुआत तक कई अनोखे और विविध किरदार किए।

नरगिस और मधुबाला के अलावा मीना कुमारी ने खूबसूरत फिल्मों की एक लंबी विरासत छोड़ी है। एक्ट्रेस की मौत के कई दशकों के बाद अब ऐसी चर्चाएं हैं कि मनीष मल्होत्रा मीना कुमारी के ऊपर फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक पर काम चल रहा है और यह डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के निर्देशन की पहली फिल्म होगी। मीना कुमारी की आकर्षक जिंदगी का जश्न मनाने वाली इस फिल्म में उनकी भूमिका कृति सेनन निभाएंगी। भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म स्क्रिप्टिंग चरण में है। मनीष मल्होत्रा ने अक्सर कहा है कि मीना कुमारी जैसा जादू फिर से कायम करना उनका लंबे समय से सपना रहा है।
जहां तक कृति सेनन की बात है तो एक्ट्रेस अबतक लुक छुपी, बरेली की बर्फी, मिमि और भेड़िया जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास गणपथ पार्ट 1 और द क्रू जैसी फिल्में भी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स