कृति सेनन जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म के रिलीज होने से पहले वह प्रमोशन में बिजी हो गई हैं। इसी बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि उनका पहला फोटोशूट बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने काफी गलती की थी। कृति ने बताया कि वह परफेक्शनिस्ट हैं और इस वजह से जब उन्हें लगा कि उनका पहला फोटोशूट अच्छा नहीं रहा तो उन्हें रोना आ गया और उन्हें इसे लेकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।
बता दें कि कृति फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि फिल्मों में आने से पहले कृति मॉडलिंग इंडस्ट्री में थीं और उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म ”1: nenokkadine” से डेब्यू किया था और इसमें वह महेश बाबू के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ”हीरोपंति” में दिखाई दी थीं। इसी बीच अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात करते हुए कृत ने बताया कि वह अपने पहले फोटोशूट के दौरान काफी नर्वस थीं।
कृति ने अपने इंटरव्यू में कहा, ”मेरी मां प्रोफेसर हैं और हमारे परिवार में वह पहली वर्किंग वुमन हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पीएचडी तब खत्म की थी, जब मैं उनकी कोख में थी और घर का पहला बच्चा होने के नाते आपके ऊपर जिम्मेदारी होती है कि आप एक उदाहरण सेट करें। इस वजह से मुझे हमेशा ही ऐसा लगा है कि मैं जो भी काम करूं उसे अच्छे से करूं और मैं खुद को परफेक्शनिस्ट मानती हूं। मुझे याद है कि अपने पहले फोटोशूट के दौरान मैं काफी नर्वस थी और मुझसे कुछ गलती हुई थी और फिर मैं रोते हुए घर आई थी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने अच्छा नहीं किया है। लेकिन आत्मविश्वास वक्त के साथ ही आता है। मैं मानती हूं कि हम अपनी गलतियों से अधिक सीखते हैं, इतना हम अपनी सक्सेस से नहीं सीखते हैं। मेरा मंत्र है कि अपनी गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो।”
कृति अब अपने अगले प्रोजेक्ट द क्रू के काम में बिजी हो गई हैं। इस फिल्म में वह करीना कपूर और तबु के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, मैं अभी द क्रू की शूटिंग कर रही हूं, जो मेरे लिए बहुत ही इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट है। मैं इस फिल्म में दो शानदार फीमेल एक्टर्स के साथ काम कर रही हूं… अक्सर हम अधिक मेल एक्टर्स के साथ काम करते हैं लेकिन दो लीडिंग लेडीज के साथ काम करना, सपना सच होने जैसा है और इसमें काफी मजा भी आ रहा है।
कृति जल्द ही आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास, प्रभु श्रीराम की भूमिका में हैं, कृति जानकी की भूमिका में हैं और सनी सिंह लक्षमण की भूमिका में हैं। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे।