अगर आप भी कृति सेनन और राजकुमार राव के फैन हैं तो उनकी नई फिल्म हम दो हमारे दो देखने के लिए तैयार हो जाएं। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसे देखकर लगता है कि फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। इस फिल्म में कृति और राजकुमार के साथ परेश रावल और रतना पाठक शाह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इससे पहले कृति और राजकुमार बरेली की बर्फी में भी साथ में दिखाई दे चुके हैं और दोनों को उस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। यहां तक कि राजकुमार ने कृति की फिल्म राबता में भी कैमियो किया था और अब एक बार फिर दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
हम दो हमारे दो के टीजर की शुरुआत में कृति, राजकुमार राव की ओर बढ़ती हुई आती हैं और कहती हैं कि अपने माता-पिता को घर ले आओ। इसके बाद राजकुमार राव के बैकग्राउंड में साउंड आता है कि वह अपने पेरेंट्स को गोद लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार के पेरेंट्स का रोल परेश रावल और रतना पाठक शाह निभाने वाले हैं। फिल्म का टीजर तो काफी दिलचस्प लग रहा है और माता-पिता को गोद लेने का कॉन्सेप्ट भी काफी नया है। इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ”ये दिवाली… फैमिली वाली, पेश करते हैं हम दो हमारे दो का टीजर।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हम दो हमारे दो एक युवा कपल की कहानी है, जो पेरेंट्स को अडोप्ट करने का फैसला लेते हैं। गोद लिए हुए माता-पिता के किरदार में परेश रावल और रतना पाठक शाह दिखाई देंगे और दोनों युवा जोड़े की जिंदगी में परेशानियां लेकर आएंगे। वैसो तो फिल्म की जब घोषणा की गई थी तब ये सुर्खियों में आई थी लेकिन उसके बाद कोविड-19 के कारण फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आ पाई थी।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।