ADVERTISEMENT
home / फैशन
कृति सेनन ने ट्रेडिशनल खाकी पैंटसूट को दिया मॉर्डन ट्विस्ट, Pics देख आप भी हो जाएंगे फैन

कृति सेनन ने ट्रेडिशनल खाकी पैंटसूट को दिया मॉर्डन ट्विस्ट, Pics देख आप भी हो जाएंगे फैन

फैशन की दुनिया में पावर ड्रेसिंग करना एक कला है जो आत्मविश्वास, स्टाइल और अथोरिटी को दर्शाती है। एक बॉस लेडी की तरह ड्रेसअप करने के लिए काफी मेहनत लगती है लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस जो हमेशा इस आर्ट में मास्ट्री करती आई हैं वो और कोई नहीं बल्कि कृति सेनन हैं। एक्ट्रेस जल्द ही गणपत : पार्ट 1 में नजर आने वाली हैं और हाल ही में वह एफर्टलेसली अपनी पावर ड्रेसिंग से फैंस को हैरान करते हुए दिखाई दीं। दरअसल, हाल ही में कृति सेनन डिजाइनर हेलेन एंथनी के स्टनिंग खाकी पैंटसूट में नजर आई थीं।

तो चलिए बिना कोई देरी किए कृति के इस लुक के बारे में डिटेल में बात करते हैं। खाकी पैंटसूट लंबे वक्त से प्रोफेशनलिज्म और सॉफिस्टिफिकेशन से जुड़ा हुआ रहा है। मुख्य रूप से खाकी को मिलिट्री अटायर से जोड़कर देखा जाता है और अब यह एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है जो फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल मौकों पर देखने को मिलता है। कृति की यह खाकी पैंटसूट पहनने की च्वॉइस वाकई बहुत ही अच्छी है और डिजाइनर ने इसमें डिटेल्स पर ध्यान दिया है और इसे कंटेंप्ररी लुक दिया है। लेकिन इसमें सिर्फ इतना ही नहीं है क्योंकि इस पैंटसूट को मॉर्डन और फैशनेबल ट्विस्ट दिया गया है, जिसमें क्रोप्ड शर्ट और हाई-वेस्ट पैंट्स और फ्लॉर-लेंथ ट्रेंच कोट शामिल है।

पैंटसूट के टेलर्ड फिट में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही इसमें अथोरिटी का सेंस भी नजर आ रहा है। आउटफिट का एलीगेंस इसकी क्लीन लाइन्स और सटल डिजाइन एलीमेंट से देखी जा सकती है। जैसे कि पैंट और कोट पर गोल्डन बटन से की गई डिटेलिंग और साथ में ड्रेप-टाई और क्रॉप टॉप शर्ट की स्लीव। ये एलीमेंट्स कृति की नैचुरल ब्यूटी को निखार रहे हैं और इसे ऑवरपावर नहीं कर रहे हैं। अपने आउटफिट को कृति ने न्यूड पंप्स के साथ पेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपनी एक्सेसरी को मिनिमल रखा है। उन्होंने गोल्डन रिंग्स पहनी हैं जो उनके आउटफिट को सही स्पार्कल दे रहे हैं।

कृति ने अपने मेकअप को भी सिंपल और सॉफिस्टिकेटिड रखा है। फ्लॉलेस बेस, सटल स्मॉकी आई और न्यूड लिप कलर जो उनके आउटफिट को फोकल प्वॉइंट पर रखे हुए हैं। अपने बालों को एक्ट्रेस ने लूज वेव में रखा है। इस लुक में वह काफी मैग्नीफिशिएंट लग रही हैं।

ADVERTISEMENT
24 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT