क्या सच में प्रभास और कृति सेनन की होने वाली है सगाई? एक्टर की टीम ने दिया बयान और बताई पूरी सच्चाई
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी और उनके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी हाल ही में सीक्रेट वेडिंग कर ली। इसके बाद अब सबकी नजरें कृति सेनन और प्रभास के गठबंधन पर टिकी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इस साल कृति सेनन अपने को-स्टार प्रभास संग सगाई करने वाली हैं। अब इस रिपोर्ट पर प्रभास की टीम ने प्रतिक्रिया दी है, जिसने इस रिश्ते की पूरी सच्चाई भी बता दी है।
मालदीव में सगाई होने की थी खबर
अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा था कि कृति सेनन और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करने वाले हैं!! इस ट्वीट के सामने आने के बाद से ही यह खबर आग की तरह फैल गई।
BREAKING NEWS: #KritiSanon & #Prabhas will get engaged next week in Maldives 🇲🇻!! So Happy for them.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) February 5, 2023
टीम ने बताई रिश्ते की सच्चाई
हालांकि, कृति सेनन ने इन रूमर्स का जोरदार खंडन किया। वहीं अब प्रभास की टीम ने भी सगाई की खबरों को झूठा करार दिया है। प्रभास की टीम ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा, ‘प्रभास और कृति सेनन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनकी सगाई की खबरें सच नहीं हैं।’
ऐसे फैली डेटिंग की अफवाह
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ एक्टर प्रभास की डेटिंग की अफवाहें फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग के समय से चल रही हैं। हालांकि, यह खबर आग की तरह तब फैली जब इंटरनेट पर कपल की एक तस्वीर सामने आई। यह तस्वीर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर लॉन्च के दौरान की थी। इस तस्वीर में प्रभास अपनी को-स्टार कृति सेनन का हाथ थामे नजर आ रहे थे। बस इसी तस्वीर के सामने आने के बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबर चर्चा का विषय बन गई।
वरुण ने भी किया था कंफर्म
यही नहीं कुछ समय पहले एक्टर वरूण धवन ने भी एक शो में कृति को टोंट करते हुए उनके और प्रभास की रिलेशनशिप की हिंट दी थी। वो वीडियो में साफ कहते नजर आ रहे हैं कि कृति का नाम पहले से ही किसी के दिल में बस चुका है। एक आदमी है, जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका के साथ।” बता दें, प्रभास अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए दीपिका के साथ शूटिंग कर रहे थे।
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
इसी साल रिलीज होगी आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बात करें तो यह फिल्म इस साल 16 जून 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद मेकर्स को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के ग्राफिक्स को एक बार फिर से ठीक करके ट्रेलर ऑडियंस के सामने लाने का फैसला किया है। आपको बता दें इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री
- केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद
- उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर! फोटो शेयर कर बताया रिलेशनशिप का स्टेटस