करण जौहर का बहुचर्चित और बेहद लोकप्रिय शो कॉफी विद करण सीजन 7 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ये शो जल्दी ही डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा कि हमेशा की तरह इस बार भी ये शो काफी धमाकेदार होगा। इसकी वजह है शो पर आने वाले गेस्ट जो कि बिलकुल अलग-अलग पार्टनर के साथ शो पर आएंगे।
गेस्ट का नया कॉम्बिनेशन
पहले ये अफवाह थी कि शो पर न्यूली वेड आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। शो में आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह आएंगे। ट्रेलर में आलिया ने पिंक कलर की क्यूट सी ड्रेस पहनी है, जबकि रणवीर ने पिंक शर्ट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट क्वर्की सूट स्टाइल किया है।
आलिया और रणवीर के अलावा शो में ट्रैवल बडीज जान्हवी कपूर और सारा अली खान साथ में नजर आएंगी, अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर, कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा नजर आएंगे।
मजेदार, फन से भरपूर है ट्रेलर
कॉफी विद करण सीजन 7 की ट्रेलर 2 जुलाई को रिलीज किया गया है और ये शो 7 जुलाई से प्रसारित होगा। शो का ट्रेलर काफी मजेदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है और शो पर गेस्ट के मजेदार, फनी कमेंट्स को हाइलाइट किया गया है।