ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Koffee with Karan 8

Koffee with Karan 8: अमीषा का नाम आते ही भड़क गईं करीना कपूर, आलिया ने शो को कहा- कंट्रोवर्शियल

करण जौहर का बेहद पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण एक बार फिर से काफी चर्चा में है। क्योंकि इस शो का आठवां सीजन शुरू हो चुका है और अब तक इस शो के तीन एपिसोड दर्शकों के सामने आ चुके हैं और सभी बेहद दिलचस्प रहे हैं। इस शो में पहले दीपिका और रणवीर की जोड़ी और फिर देओल ब्रदर्स दर्शकों से मिलने पहुंचे। वहीं तीसरे एपिसोड में अनन्या और सारा अली खान ने शो में करण से काफी गॉसिप की और एक-दूसरे के कई राज भी उजागर किये।

अब KWK के नये एपिसोड में दर्शकों को एक और नई जोड़ी देखने को मिलेगी। ये जोड़ी है आलिया भट्ट और करीना कपूर खान की। करण के शो में ये दोनों कई चौंकाने वाले खुलासे करेंगे। इस एपिसोड में करण, करीना और आलिया से कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसके जवाब अभी से प्रोमो वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें आलिया भट्ट ने करण जौहर के सामने शो को कंट्रोवर्शियल कहा है। वहीं करीना कपूर ने अमीषा पटेल पर बात करने से साफ इनकार कर दिया है।

करीना ने इग्नोर किया अमीषा से जुड़ा सवाल

दरअसल, इस नये एपिसोड के प्रोमो वीडियो में करण जौहर करीना से अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ उनके पिछले विवाद के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने करीना से पूछा कि वो गदर 2 की सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गईं। करीना ने करण के इस सवाल पर कुछ देर तक कोई रिएक्शन नहीं दिया, तो करण ने आगे पूछा कि क्या इसका कारण उनकी और अमीषा की हिस्ट्री थी?

करीना ने इस पर कहा- कौन सी हिस्ट्री? तब करण कहते हैं, तुम कहो ना प्यार है फिल्म करने वाली थीं। इस पर करीना कहती हैं, ‘मैं इग्नोर कर रही हूं करण, जैसा कि आप सब देख सकते हैं।’

ADVERTISEMENT

आलिया ने KWK शो को कहा कंट्रोवर्शियल

प्रोमो में आलिया भट्ट ने कहा कि ये शो कंट्रोवर्शियल है। उन्होंने कहा, कंट्रोवर्शियल काउच, कंट्रोवर्शियल विद K। बातचीत में आलिया भट्ट, करण से सवाल करती हैं कि मैं और करीना कौन हैं। इसके जवाब में करण ने कन्फ्यूज होकर कहा, जेठानी या ननद, मुझे नहीं पता। 

इस पर करीना उनका मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, तुम्हें पता होना चाहिए, तुमने कभी खुशी कभी गम बनाई है। जब करण ने अपना जवाब बदलकर कहा, क्या तुम आलिया की भाभी लगोगी, तो करीना ने चिढ़कर कहा, ‘मैं किसी की भाभी नहीं हूं।’

इस शो में आलिया ने ब्लैक गाउन पहना हुआ है जबकि करीना ऑल व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। शो के अगले एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी, अजय देवगन और रोहित शेट्टी नजर आएंगे। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और करीना कपूर का ये नया KWK का एपिसोड 16 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

13 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT